जीतू यादव का इस्तीफा नामंजूर, मोदी की नाराजगी से BJP ने पार्टी से बाहर किया

पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली संगठन ने जीतू यादव वाले मामले पर गंभीर नाराजगी जताई। इसे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड जैसा ही शर्मनाक कांड माना गया।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पार्षद कमलेश कालरा के घर पर गुंडे भेजने वाले एमआईसी मेंबर जीतू जाटव (यादव) का इस्तीफा देने वाला स्टंट बेकार गया और पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया। पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली संगठन ने इस पर गंभीर नाराजगी जताई। इसे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड जैसा ही शर्मनाक कांड माना गया। इसके बाद भोपाल स्तर पर दिल्ली से फोन आ गया कि कठोर कार्रवाई करो और बाहर किया जाए। शुक्रवार देर रात तय हो गया की बाहर करना है। वहीं खबर यह भी है कि अब पुलिस को कार्रवाई के लिए भी कहा जा रहा है, ताकि जीतू पर भी गंभीर धाराओं में केस किया जाए और उसे भी गिरफ्तार किया जा सके। इसकी मांग दमदारी से लगातार द सूत्र उठा रहा है कि जीतू गुंडा ही है और गिरफ्तारी जरूरी है। 

thesootr

जीतू को लगी भनक तो इस्तीफा भेजा

इसकी भनक जीतू को लग गई थी कि उसे पार्टी से बाहर किया जा रहा है, इसके बाद उसने इस्तीफे का स्टंट खेला और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के नाम पर इस्तीफा देकर मासूम बनने की कोशिश की। साथ ही यह इस्तीफा भी खुद ही वायरल करवाया ताकि पार्टी की नजरों में अच्छा बनकर बाद में वापसी कर सकूं। 

जीतू यादव का इस्तीफा, पार्टी से बाहर करने की थी चेतावनी, पुलिस अब तो करो गिरफ्तार

यह लिखा था इस्तीफा में

माननीय श्री वीडी शर्मा जी
अध्यक्ष, मध्यप्रदेश भाजपा
भोपाल 
मान्यवर 
मैं भाजपा का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं। मेरा, मेरे परिवार और अनुसूचित जाति के मेरे जाटव समाज का पार्टी से अटूट रिश्ता है।

कुछ दिनों पहले इंदौर में पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ हुई दुखद घटना में मेरा नाम घसीटकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मैंने इस मामले में अपना पक्ष सभी तथ्यों के साथ माननीय शहर अध्यक्ष के समक्ष रखकर खुद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

मान्यवर मैं ये नहीं चाहता कि मेरे कारण पार्टी को किसी असहज स्थिति का सामना करना पड़े अतः इस पूरे प्रकरण में निर्दोष साबित होने तक मै पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और MIC से त्याग पत्र देता हूं। मुझे विश्वास है पार्टी मेरे साथ अन्याय नहीं होने देगी। 

सादर
आपका
जीतू यादव (जाटव)
पार्षद, MIC सदस्य इंदौर

11 साल उम्र में चाकूबाजी की, जीतू यादव पर 11 केस, BJP और पुलिस दोनों ठंडे, जनता में उबाल

जीतू जाटव के गुंडों ने नाबालिग का प्राइवेट पार्ट खींचा था, कोर्ट ने गंभीर मानकर जेल भेजा

एकलव्य ने किया ट्वीट

मामला दो पार्षदों की लड़ाई से ऊपर अब कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के खेमे के बीच आ गया। दोनों नेता अपना दम दिखाने में जुटे हुए हैं। मालनी के बेटे एकलव्य ने X पर लिखा, अभी तो ये अंगड़ाई है...आगे और लड़ाई है।

क्या पुलिस अब करेगी गिरफ्तार

अब इस्तीफा के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या सीपी संतोष सिंह की पुलिस अब जीतू को एफआईआर में आरोपी बनाकर गंभीर धाराएं लगाएगी और गिरफ्तार करेगी। क्योंकि अभी तक तो पुलिस ने ऐसे कोई संकेत ही नहीं दिए कि वह सख्ती के मूड में भी ही। जो गिरफ्तार किए उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। पुलिस रिमांड लेकर अन्य आरोपियों और मुख्य आरोपी जीतू के खिलाफ कोई बयान लेने की कोशिश ही पुलिस ने नहीं की है

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Indore News MP News पार्षद जीतू यादव pm modi BJP President VD Sharma BJP councilor Jitu Yadav मध्य प्रदेश समाचार बीजेपी पार्षद जीतू यादव