11 साल उम्र में चाकूबाजी की, जीतू यादव पर 11 केस, BJP और पुलिस दोनों ठंडे, जनता में उबाल

चाल, चरित्र की बात करने वाली बीजेपी की एमआईसी मेंबर जीतू जाटव (यादव) ने थू-थू कराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। पुलिस रिकॉर्ड में भी जीतू पर 11 गंभीर केस दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

author-image
Sanjay Gupta
New Update
criminal record of jeetu yadav

criminal record of jeetu yadav

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चाल, चरित्र की बात करने वाली बीजेपी की एमआईसी मेंबर जीतू जाटव (यादव) ने थू-थू कराने में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। पीड़ित पार्षद कमलेश कालरा खुलकर उन्हें लिस्टेड गुंडा बताकर पार्टी से बाहर करने की मांग उठा चुके हैं। पुलिस रिकॉर्ड में भी जीतू पर 11 गंभीर केस दर्ज हैं, लेकिन बीजेपी और सीपी संतोष सिंह की पुलिस दोनों ही जीतू को लेकर नरमी बरते हुए हैं। बीजेपी ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया, बड़े नेता जीतू पर सीधे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। 

जीतू जाटव के गुंडों ने नाबालिग का प्राइवेट पार्ट खींचा था, कोर्ट ने गंभीर मान जेल भेजा

संतोष सिंह की पुलिस इस तरह बचा रही जीतू को

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों को रिमांड ही नहीं मांगी, जिससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के नामों की पूछताछ के साथ ही जीतू को लेकर बयान लिए जाते और आरोपियों में उनका नाम जोड़ा जाता। पुलिस ने इसकी जहमत ही नहीं उठाई। सीधे जेल भेज दिया गया। अज्ञात 40 में से केवल 12 को ही चिन्हित किया और 8 को गिरफ्तार किया। पुलिस कह रही है कि आरोपियों ने जीतू का नाम नहीं लिया है लेकिन कालरा के आरोपों पर जांच हो रही है। 

जीतू यादव का इस्तीफा, पार्टी से बाहर करने की थी चेतावनी, पुलिस अब तो करो गिरफ्तार

जीतू तो 11 साल की उम्र में घर में घुस चाकूबाजी कर चुका

जीतू का पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि 11 साल की उम्र में ही उसने अपराध शुरू कर दिए थे। पहला अपराध 1999 में किया था। उसने दोस्तों के साथ परदेशीपुरा में घर में घुसकर चाकूबाजी की और  जान से मारने की धमकी दी थी। इसी साल उस पर जुआ एक्ट में केस हुआ, केवल 11 साल की उम्र में परदेशीपुरा में। इसके बाद यह सिलसिला सतत 2019 तक चला और एक के बाद एक अपराध दर्ज होते रहे। तीन बार वह गिरफ्तार भी हो चुका है। 

विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य ने चुप्पी साधने वालों को कहा कायर

हत्या का प्रयास, लूट जैसे केस

जीतू पर शहर के दो थानों में 11 केस दर्ज हैं। 10 केस परदेशीपुरा और 1 संयोगितागंज थाने में है। उस पर चाकूबाजी, जुआ खेलने, हत्या का प्रयास, लूट का प्रयास करने, सरकारी अधिकारियों को धमकाने, बलवा, हत्या के प्रयास के भी केस दर्ज है। उसके अपराध देख पुलिस बाउंड ओवर भी कर चुकी है। 

यह देखिए गुंडे जीतू के आपराधिक रिकॉर्ड

1- 108/1999- मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि में परदेशीपुरा थाना

2- 141/1999- जुआ एक्ट में, परदेशीपुरा थाना

3- 112/2005- मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि, परदेशीपुरा थाना

4- 217/2005- मारपीट, जान से मारने की धमकी आदि परदेशीपुरा थाना

5- 960/2005- लूट, शासकीय काम में बाधा, लोक संपत्ति नुकसान, संयोगितागंज थाना

6- 28/2010-मारपीट जान से, जान से मारने की धमकी, परदेशीपुरा थाना

7- 178/2010- मारपीट व अन्य, परदेशीपुरा थाना

8- 257/2011- हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, परदेशीपुरा थाना

9- 64/2017- मारपीट, जान से मारने की धमकी व अन्य, परदेशीपुरा थाना

10- 303/2019- प्रतिबंधात्मक धारा, परदेशीपुरा थाना

11- 17/2019- प्रतिबंधात्मक धारा, परदेशीपुरा थाना

घर में घुसने वाले भी आदतन अपराधी

वहीं पुलिस ने कालरा के घर में घुसने वालों के भी आपराधिक रिकार्ड निकाले हैं। इसमें तीन पर गंभीर अपराध मिले हैं। पुलिस ने सभी को कोर्ट में आदतन अपराधी बताकर जमानत का विरोध किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी विनय के खिलाफ 7, नवीन उर्फ पिंटू के खिलाफ पांच और ललित के खिलाफ 11 केस दर्ज हैं। पुलिस ने इनके साथ कृष्णा, अरुण और पिंटू उर्फ पुष्कर को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है। वहीं अब दीपक जेरिया पिता पन्नालाल, नितिन अडागले पिता राम दोनों ही शिलानाथ कैंप, कुलकर्णा का भट्ठा निवासी है, इन्हें भी गिरफ्तार किया जा चुका है। कुल 8 गिरफ्तार हो चुके हैं। 

उधर जनआक्रोश, राजबाड़ा पर निकालेंगे यात्रा

उधर इस गुंडागर्दी को लेकर भले ही पुलिस और बीजेपी ठंडी पड़ी है लेकिन जन आक्रोश तेज है। शुक्रवार को हुई सर्व समाज की बैठक में अग्रवाल, बोहरा, माहेश्वरी, सिख, गुजराती, गौड़ ब्राह्मण, सुनकर, बंजारा, एवं अन्य समाजजन जमा हुए। उग्र आंदोलन की रूपरेखा तय हो गई है और रविवार को दोपहर 12 बजे सभी राजवाडा पर एकत्रित होंगे। बैठक में विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन  सियागंज व्यापारी एसोसिएशन , ⁠छावनी व्यापारी एसोसिएशन,  ⁠झूलेलाल जेल रोड व्यापारी एसोसिएशन और  ⁠सिंधी कॉलोनी व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी जमा हुए। सिंधी कॉलोनी क्षेत्र स्थित स्वामी प्रीतमदास सभाग्रह में हुई बैठक में यह भी फैसले हुए कि-

1. रविवार को पूरा इंदौर राजवाडा पर एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त करेगा।

2. ⁠जितु यादव की एमआईसी और पार्षदी से निष्कासित करने की मांग

3. ⁠जब तक निष्कासित नहीं होता तब तक चुप नहीं बैठेंगे

4. ⁠मुख्य आरोपियों पर हो कार्रवाई

5. ⁠निर्वस्त्र करने वाले आरोपी दिलीप बसवाल की हो गिरफ्तारी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP News पार्षद जीतू यादव मध्य प्रदेश समाचार BJP