जीतू जाटव के गुंडों ने नाबालिग का प्राइवेट पार्ट खींचा था, कोर्ट ने गंभीर मानकर जेल भेजा

एमआईस मेंबर जीतू यादव (जाटव) के समर्थक गुंडों ने जो कांड किया है उसकी पूरी कहानी दस जनवरी को जिला कोर्ट के सामने 6 आरोपियों की पेशी के दौरान आ गई है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में...

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
thesootr

jetu yadav 1

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में एमआईस मेंबर जीतू यादव (जाटव) के समर्थक गुंडों ने जो कांड किया है उसकी पूरी कहानी दस जनवरी को जिला कोर्ट के सामने 6 आरोपियों की पेशी के दौरान आ गई है। इसमें पीड़ित नाबालिग ने अपने साथ हुई घटना बताई है जो रिकॉर्ड पर आई है। इसमें समर्थक गुंडों ने न केवल उसे नग्न कर वीडियो बनाया, बल्कि प्राइवेट पार्ट को खींचा और अप्राकृतिक कृत्य करने का भी बोला। कोर्ट ने इस पूरे मामले को गंभीर माना और सभी 6 आरोपियों को 24 जनवरी तक जेल भेज दिया है। 

विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य ने चुप्पी साधने वालों को कहा कायर

इन सभी पर यह धाराएं और इन्हें भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी विनय, नवीन, अरुण उर्फ गोलू, कृष्णा, ललित और पिंटू को कोर्ट में पेश किया। इन पर बीएनएस की धारा 191(2), 333, 115, 296, 351(3), 324(4), 324(5) के साथ पॉक्सो की धारा 67, 67 ए, 67 बी व आईटी एक्ट की धाराएं भी लगी है। 

जीतू तो जाटव हैं, समाज बोला- CM से प्रभावित छपरी लोग भी लगा रहे यादव

पीड़ित के प्राइवेट पार्ट को ऐसे खींचा

पीड़ित बालक ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि- सभी आरोपी उसके घर में घुसे उसे गालियां देकर उसके साथ मारपीट की, उसका टॉवेल खींचा, अंडरवेयर खींचकर पूरी तरह निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया, वीडियो बनाने के बाद बुरे इरादे से प्राइवेट पार्ट को अपने हाथ में पकड़कर खींचकर उसे कहा कि हम तुझे निपटाएंगे और सभी साथियों से कहा कि.....(अप्राकृतिक कृत्य की बात कही)...इसके बाद प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाया। 

ऑडियो-वीडियो में जीतू यादव का नाम, FIR क्यों नहीं, CM के बाद महापौर-सांसद जागे

केस डायरी में भी जीतू का नाम आया

वहीं केस डायरी में साफ तौर पर जीतू का नाम आया है। इसके बाद भी पुलिस गिरफ्तार से बच रही है। दर्ज केस में है कि- चार जनवरी को दोपहर के समय जब वह नहा रहा था तो 30-40 लोग घर में घुसकर मां, बहन की गंदी गालियां देने लगे। पिता के नाम पर भी गालियां दी, वह उस समय पर घर पर नहीं थे। आरोपियों के हाथ में हथियार, लाठी, डंडे, हॉकी थे। आरोपियों ने बालक से पिता के बारे में पूछा, थप्पड़, मुक्कों से पीटा और हाथ से नोचा, मारने के लिए चाकू निकाला, इनके हाथ में पिस्टल भी थे। इसे बच्चे के माथे पर रखकर धमकाया। पीड़ित की दादी और परिजन बचाने के लिए आए तब दादी के गले पर चाकू रखा और पिता को जान से मारने की धमकी दी। घर में तोड़फोड़ की। पीड़ित ने पिता को फोन कर घटना बताई। वहीं, मारपीट कर जब सभी चले गए तो घर पर रखा गोल्ड सेट नहीं मिला। पिता ने वापस आने पर मोबाइल की रिकॉर्डिंग सुनाते हुए बताया कि उन्होंने जीतू यादव से फोन पर बात कर आदमियों को घर से हटाने के लिए कहा तब जीतू यादव ने फोन पर उसके पिता को धमकाया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज MP News पार्षद जीतू यादव मध्य प्रदेश समाचार BJP