/sootr/media/media_files/2025/01/10/OgPqF8AThaguBGOePs74.jpg)
malini gaur and eklavya gaur
पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए एमआईसी मेंबर और विधायक रमेश मेंदोला के खास जीतू यादव के समर्थक गुंडों द्वारा किए हमले में विधायक मालिनी गौड़ ने खुलकर मोर्चा खोला हुआ है। वहीं इस मामले में उनके बेटे और हिंदरक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य गौड़ ने अप्रत्यक्ष तौर पर चुप्पी साधने वालों पर जमकर निशाना साधा है, उन्हें कायर तक संबोधित किया है।
जीतू तो जाटव हैं, समाज बोला- CM से प्रभावित छपरी लोग भी लगा रहे यादव
यह नया संदेश दिया एकलव्य ने
एकलव्य गौड़ ने दस जनवरी को सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक ट्वीट किया और साथ ही इसमें द्रौपदी के चीरहरण की घटना का भी फोटो लगाया। इसमें कहा गया कि- पांचाली के चीरहरण पर जो चुप पाए जाते हैं, इतिहासों के पन्नों में वो सब कायर कहलाते हैं।
पांचाली के चीरहरण पर जो चुप पाए जाते हैं,
— Aklavya Laxman Singh Gaur (@aklavyagaur) January 10, 2025
इतिहासों के पन्नों में वो सब कायर कहलाते हैं… pic.twitter.com/JbbswXjCZZ
ऑडियो-वीडियो में जीतू यादव का नाम, FIR क्यों नहीं, CM के बाद महापौर-सांसद जागे
इसके पहले यह कहा था एकलव्य ने
इसके पहले जब जीतू समर्थकों की गिरफ्तारी नहीं हो रही थी, तब उन्होंने संदेश ट्वीट किया था कि- याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष महाभीषण होगा।
— Aklavya Laxman Singh Gaur (@aklavyagaur) January 9, 2025
पार्षद कालरा-जीतू विवाद में जो पकड़ाए उनमें से तीन पर पहले से ही अपराध, गुंडे ही है
बीजेपी के किन नेताओं पर है यह निशाना
दरअसल यह निशाना बीजेपी के उन बड़े नेताओं पर है जो इस बड़ी घटना पर भी चुप्पी साधे हुए हैं। द सूत्र ने पहले ही लिखा था कि इस बड़ी घटना पर भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी के साथ ही सभी विधायकों ने चुप्पी साधी है। जो मंत्री ताई महाजन के बेटे के शोरूम पर हमला होने और पोते के साथ मारपीट में सीपी से सख्ती की बात कर रहे थे और उनके शोरूम पर भी गए थे वह इस मामले में चुप है। सांसद ने अपना दो लाइन का संदेश 9 जनवरी की रात को डाला जबकि वह खुद को सिंधी समाज का इकलौता सांसद बताते हैं। महापौर घटना के छठे दिन कालरा के घर गए। विधायक रमेश मेंदोला तो जीतू के साथ ही है। वहीं विधायक मधु वर्मा, महेंद्र हार्डिया से लेकर उषा ठाकुर, मनोज पटेल, गोलू शुक्ला सभी ने चुप्पी साध रखी है।
कालरा-जीतू की लड़ाई में BJP महापौर, मंत्री, सांसद सभी ने साधी चुप्पी
पूरी तरह से विधानसभा दो व चार की लड़ाई हो गई
वहीं राजनीतिक तौर पर पहले से ही विधानसभा दो और चार में पटरी नहीं बैठी है, लेकिन इस घटना ने तो दोनों को आमने-सामने ही कर दिया है। विधायक मालिनी गौड़ इस मोर्चे पर बहुत ही आक्रामक होकर आगे आई हैं, वह कालरा और उनके परिजनों को लेकर बीजेपी दफ्तर में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के पास भी ले गईं और फिर सीएम डॉ. मोहन यादव के पास एयरपोर्ट भी गई थीं। उन्होंने साफ कर दिया है कि जीतू पर कार्रवाई होने तक वह चुप नहीं बैठेंगी। वहीं पूरे शहर में भी अब हर मोबाइल में कालरा के बेटे को पीटने, नंगा करने और गालियां देने का वीडियो पहुंच चुका है। बात दिल्ली भी पहुंच चुकी है, लेकिन अभी तक पार्टी ने जीतू को ना पार्टी से बाहर करने की जहमत उठाई और ना ही उन्हें एमआईसी पद से हटाया गया। कालरा मांग कर चुके हैं कि उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए और गिरफ्तारी की जाए। उधर जीतू बचाव के लिए कभी यादव कार्ड खेल रहे है तो कभी एससी समाज को आगे लाकर खुद को बचाने में जुटे हुए हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक