/sootr/media/media_files/2025/01/08/NGA3BhezsghaPve6jeQF.jpg)
इंदौर विधानसभा चार के बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर में, विधानसभा दो के पार्षद व एमआईसी मेंबर जीतू यादव के समर्थकों के घुसकर मारपीट करने के मामले में पार्टी की जमकर भद पिट चुकी है। जीतू के समर्थकों ने ना केवल घर में घुसकर मारपीट की बल्कि, नाबालिग के कपड़े उतारे, चाकू मारा, पिस्टल तानी, और मां- दादी को भी जमकर गालियां बकी। लेकिन इस अमानवीय कृत्य के बाद भी सभी बड़े नेताओं ने चुप्पी साधी हुई है। नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पार्टी से मिले निर्देश के तहत कालरा और जीतू दोनों को नोटिस जरूर दे दिए हैं।
निगम का विवाद, महापौर खुद ही चुप
यह पूरी घटना नगर निगम से जुड़ी हुई है। पार्षद कालरा ने निगम के सहायक भवन अधिकारी यतींद्र यादव को गाली दी और जब यतींद्र ने जीतू यादव के परिवार का होने की बात कही तो कालरा ने उनके लिए भी सख्त शब्द कहे। इसके बाद जीतू समर्थकों ने अपना भौकाल दिखाया और खुल्लम-खुल्ला 30-40 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और जीतू का नाम लेने पर देख लेने की धमकी दी। हालांकि, इस पूरे कांड में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का मात्र एक ही बयान आया था कि ऑडियो कितना सही है, यह जांच का विषय है। वह ना तो कालरा के घर गए और ना ही कालरा और जीतू से इस मुद्दे पर बात कर मामल को सुलझाने की पहल की। जबकि मामला निगम के नेताओं का ही है।
MIC मेंबर जीतू यादव के समर्थकों की गुंडागर्दी पर सिंधी समाज का बंद, खतरे में कुर्सी
दो-दो मंत्री दोनों ही चुप
वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जहां पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते के साथ हुई मारपीट और बेटे के शोरूम पर बीजेपी नेता प्रताप करोसिया के भतीजे द्वारा की गई तोड़फोड़ मामले में आगे आए। पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग रखी तो वहीं घटनास्थल पर गए और महाजन से मिले। लेकिन इस मामले में एक भी बयान नहीं आया। वहीं मंत्री तुलसी सिलावट हमेशा की तरह चुप हैं। उन्हें शहर की राजनीति से कोई वास्ता नहीं है।
सांसद लालवानी की भी चुप्पी
वहीं सांसद शंकर लालवानी तो सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन इस मामले में पूरे समाज को उनकी चुप्पी भी चुभ रही है। अभी तक लालवानी ने कालरा से बात नहीं की और ना ही उनके घर गए और किसी भी स्तर पर यह मामला नहीं उठाया। वहीं यही हाल अन्य विधायकों गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, मनोज पटेल, उषा ठाकुर, मधु वर्मा का है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
पार्षद कालरा के बेटे को चड्डी उतार पीटने, पिस्टल अड़ाने में जीतू के अज्ञात समर्थकों पर केस
ये विधायक हो गए आमने-सामने
वहीं इस मामले में विधायक मालिनी गौड़ ने इसे प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। वो खुलकर कालरा के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मिल कर कार्रवाई की हैं। सिंधी समाज भी इस मामले में सभी से मिल चुका है। वहीं विधायक रमेश मेंदोला अभी खुद तो आगे नहीं आए लेकिन जीतू यादव को पूरा समर्थन जारी है। सीएम से मिलने के लिए जीतू के साथ यादव समाज और एससी समाज व निगम सभापति मुन्नालाल यादव यह सभी गए और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की बात कहते हुए कालरा की गलती बताई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक