/sootr/media/media_files/2025/01/07/oZAuoZ8nva8VaJ3FGErP.jpg)
jeetu yadav
इंदौर में वार्ड 65 के बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर बेटे के साथ मारपीट, चाकूबाजी, पिस्टल अड़ाने जैसी गुंडागर्दी के खिलाफ सिंधी समाज में जमकर आक्रोश है। वीडियो और ऑडियो से साफ है कि यह जीतू यादव के समर्थकों द्वारा की गई गुंडागर्दी है। इस मामले में सिंधी समाज ने मोर्चा खोल दिया है और मंगलवार को दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद करने की घोषणा कर बाजार बंद रखा है।
BJP ने पार्षद कमलेश कालरा और MIC मेंबर जीतू यादव को थमाया नोटिस
जीतू को बीजेपी से बाहर करने की उठी मांग
सिंधी समाज की सोमवार शाम को बैठक हुई और इसमें दोपहर 2 बजे तक प्रतिष्ठान बंद कर पलासिया स्थित कमिश्नर कार्यालय में कमिश्नर महोदय को ज्ञापन देने का फैसला हुआ। वरिष्ठ समाज जन के साथ-साथ युवा और महिलाएं भी शामिल होंगी। साथ ही तय हुआ कि मंगलवार को सिंधी कॉलोनी में जमा होकर वार्ड के सभी लोग इकट्ठा होकर कमिश्नर कार्यालय जाएंगे और जीतू यादव और उनके साथियों पर कड़ी कार्रवाई करने, गिरफ्तारी करने की मांग भी करेंगे। साथ ही बीजेपी से जीतू यादव को पार्टी से बाहर करने की मांग भी की जाएगी।
पार्षदों की लड़ाई में मालिनी गौड़ और रमेश मेंदोला की विधानसभा आमने-सामने
जीतू ने खेला था एससी और यादव कार्ड
इस पूरे मामले में जीतू यादव ने सीएम मोहन यादव के सामने एससी व यादव कार्ड खेल दिया है। वह रविवार को कला संकुल पर सीएम से मिलने पहुंचे तो अपने साथ यादव समाज के पदाधिकारी और समाज को लोगों को लेकर पहुंचे। अखिल भारतीय युवा यादव समाज के जरिए निगम के भवन सहायक यतींद्र यादव का मुद्दा भी उठाया, जिनके साथ कालरा ने गाली-गलौज की थी और इस दौरान जीतू का नाम आया था। जीतू के साथ निगम सभापति मुन्नालाल यादव भी गए थे साथ ही एससी समाज के लोग भी साथ थे।
पार्षद कालरा के बेटे को चड्डी उतार पीटने, पिस्टल अड़ाने में जीतू के अज्ञात समर्थकों पर केस
पार्टी दोनों को दे चुकी है नोटिस
वहीं बीजेपी नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने इस मामले में जीतू यादव और कमलेश कालरा दोनों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। पार्टी इस मामले में एक्शन करते हुए दिख रही है।
विधायक गौड़, कालरा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी से की जीतू की शिकायत, बच्चे की शर्ट उतारकर दिखाई
जीतू यादव के नोटिस में यह था
नोटिस में यह है कि पार्षद कमलेश कालरा द्वारा पार्टी कार्यालय में आकर शिकायत की है कि मेरे वार्ड से संबंधित किसी विषय पर मैंने जोन के भवन निर्माण शाखा के कर्मचारी को कुछ निर्देश दिए थे, जिस पर उसने मेरा कहा नहीं मानते हुए पार्षद जीतू यादव का रिश्तेदार बताकर दुर्व्यवहार किया था। बाद में झोन के भवन अधिकारी द्वारा उक्त कर्मचारी की गलती मानते हुए मुझसे फोन पर उसकी बात करवाई गई, जिस पर स्वाभाविक रूप से मैंने कर्मचारी को डांट लगाई। उसके बाद 50-60 गुंडा तत्वों द्वारा मेरे घर पर हमला किया गया और मेरे परिजन को गंभीर चोट पहुंचाई गई। इस प्रकार घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए पार्षद कालरा ने हमले की घटना में आपके शामिल होने की बात कही है। इसलिए आप लिखित रूप में आगामी दो दिन में इस विषय पर अपना स्पष्टीकरण देकर संगठन को वास्तविकता से अवगत कराएं।
कमलेश कालरा के नोटिस में यह था
आपके खिलाफ तीन जनवरी को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप निगम के कर्मचारी को धमका रहे हैं। इस आडियो के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए आप दो दिन में उक्त विषय पर अपना लिखित स्पष्टीकरण देकर संगठन को वास्तविकता से अवगत कराएं।
सीएम और प्रदेशाध्यक्ष तक गई थी बात
इस मामले में विधायक मालिनी गौड़ ने कालरा और उनके परिजनों के साथ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ शनिवार को मुलाकात कर घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए जीतू की शिकायत की थी। साथ ही फिर रात को सीएम से मुलाकात कर इस घटना के वीडियो बताए और घटना बताई। वहीं जीतू यादव ने भी विधानसभा दो के समर्थकों और यादव समाज को साथ लेकर रविवार को इंदौर में सीएम के आगमन पर घटना को लेकर स्पष्टीकरण दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस घटना ने पार्टी की जमकर थू-थू कराई है। इसके बाद पार्टी ने दोनों को ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं।
कालरा का कई सिंधी नेता, सांसद ने नहीं दिया साथ
उधर सिंधी समाज में भी कालरा को लेकर फूट साफ दिख रही है। सांसद शंकर लालवानी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं इसी क्षेत्र में रहने वाले पूर्व एमआईसी मेंबर जवाहर मंगवानी के साथ ही पूर्व पार्षद सरिता मंगलवानी, पार्षद कंचन गिदवानी के साथ ही अन्य नेता जेपी मूलचंदानी, अशोक कुमानी, लता पौरूषवानी यह इस मामले में अभी कालरा के लिए सामने नहीं आए हैं। इसकी एक वजह खुद कालरा का व्यवहार भी बताया जा रहा है, क्योंकि पूर्व वार्ड में कई लोग कालरा से भी दुखी है। उन पर लोगों को निर्माण को लेकर निगम से नोटिस दिलवाने और परेशान करने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। निगम के साथ ही व अन्य रहवासियों से भी बदतमीजी करते रहे हैं। इसके चलते सिंधी समाज में एक बड़ा धड़ा इस मामले से दूर है और बाजार खुला रख रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर से जीतू की गिरफ्तारी की मांग की
पुलिस कमिश्नर से जीतू की गिरफ्तारी की मांग बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा ने आज इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मुलाकात की और जीतू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि यदि यादव पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वह अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि घर में घुसने वाले गुंडो की जल्द से पहचान होकर गिरफ्तार होना चाहिए और उनके जुलूस भी निकल जाना चाहिए वहीं यह गुंडे जीतू यादव के समर्थक थे उनकी भी गिरफ्तारी होना चाहिए। साथ ही नाबालिग बेटे के साथ मारपीट करने वालों पर पॉक्सो भी लगना चाहिए। कालरा ने बताया कि cp ने कहा है की कार्रवाई होगी और इसके लिए पहले से ही एसीपी को आदेश दिए हैं।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें