/sootr/media/media_files/2025/01/04/tVa67wawSKRxaOABpStv.jpg)
Indore. बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ की विधानसभा में उनके समर्थक पार्षद कमलेश कालरा के घर में हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। विधायक रमेश मेंदोला के करीबी और विधानसभा दो क्षेत्र के पार्षद जीतू यादव के समर्थकों द्वारा की गई गुंडागर्दी को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को शिकायत हो गई है। उधर कालरा के घर पर हुए हमले के विरोध में सिंधी बाजार बंद रहा और समाज में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।
विधायक गौड़ के करीबी कालरा और MLA मेंदोला के खास जीतू यादव के बीच तनाव
विधायक, मां, बेटे के साथ पहुंचे कालरा
प्रदेशाध्यक्ष शर्मा पार्टी के काम से शनिवार शाम को इंदौर बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे। इसी दौरान विधायक गौड़ वहां पहुंची, उनके साथ कालरा, उनकी मां, उनका बेटा व अन्य समर्थक पार्षद, सिंधी समाज के नेता व अन्य साथ थे। सभी ने प्रदेशाध्यक्ष शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात की और यहां पर कालरा ने अपने साथ आए बेटे की शर्ट उतारकर दिखाई कि किस तरह उसे मारा गया।
पुलिस लिखी गाड़ी से निलंबित जेल प्रहरी और लेडी डॉन बेच रहे थे ड्रग्स
बच्चे को टॉवेल निकालकर नंगा कर मारा
कालरा ने बताया कि घर पर तोड़फोड़ की गई। घर में एक साथ 50-60 लोग घुसे, बेटा, बाथरूम से बाहर टावेल लपेटकर निकला ही था कि उसे टावेल हटाकर जमकर मारा गया। कालरा ने उन्हें जीतू के साथ हुई फोन की आडियो रिकार्डिंग भी सौंपी। साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की। इस ऑडियो में साफ है कि जीतू ने ही मारपीट के लिए इन्हें भेजा था और जब कालरा ने फोन पर माफी मांग तो उन्होंने उन्हें वापस बुला लिया। कालरा ने बताया कि मैंने पुलिस को शिकायत कर दी है। जब द सूत्र ने उनसे पूछा कि आपने तो जीतू को फोन कर माफी मांगी, इस पर कालरा ने कहा कि मेरी मजबूरी थी क्योंकि मेरे घर में 50-60 लोग घुसे थे, उनके पास चाकू था, मैं घऱ में नहीं था, कुछ हो जाता तो क्या करता, इसलिए उन्हें फोन कर माफी मांगी, ताकि वह उन्हें बुला लें।
इंदौर BJP नगराध्यक्ष के लिए यह 84 नेता देंगे आज राय, दौड़ में कई जुटे
यह बोले प्रदेशाध्यक्ष शर्मा
प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मामले में कहा कि कोई भी व्यक्ति हो एक्स, वाय यदि अनुशासनहीनता की है तो कार्रवाई होगी। मामला अनुशासन समिति देखेगी।
जीतू ने फोन पर कहा संगठन गया चूल्हे में
कालरा के साथ जीतू यादव की एक नहीं तीन आडियो रिकार्डिंग सामने आई है। इसमें जीतू यादव ने साफ कहा कि मेरा नाम कैसे लिया है, और इतनी औकात हो गई कौन आएगा मेरे आफिस में। जब कालरा कहते हैं कि हम तो एक ही संगठन (बीजेपी) के लोग है, तो इस पर जीतू कहते हैं संगठन गया चूल्हे में, संगठन अपनी जगह है और मैं अपनी जगह। आपके पास दो ही चारा है या वीडियो बनाकर डालो कि जीतू और हम दोनों एक ही है और मैं माफी मांगता हूं या फिर जीवन भर मुझे झेलते रहना।
विधायकों के चंगुल से नहीं बचे BJP इंदौर नगर मंडल, मेंदोला के मंडल अटके
दो हजार लोग है मेरे पास- जीतू
जीतू यही नहीं रुके, उन्होंने कालरा को कहा कि दो हजार लोग है मेरे पास , मैं किस-किस को समझाउंगा। बाजार में मेरी इज्जत खराब हुई है, मेरे लोग सर पर उठाए बैठे हैं, मेरे लोगों से तुम्हारा रोज सामना होगा। जीवन भर झेलना होगा। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता यह रिकार्डिंग लेकर पुलिस को रिपोर्ट कराओ, जिस दिन आमना-सामना होगा उस दिन पता चल जाएगा, मेरे लोगों से तो रोज ही सामना होगा। इस पर कालरा कहते हैं कि आप तो मेरी हत्या कर दो या मैं आत्महत्या कर लेता हूं, मुझे मरना तो है, इस पर जीतू कहते हैं कि जो करना है कर लो।