INDORE. इंदौर में नशे के कारोबार पर चल रही पुलिस की सतत कार्रवाई में दो आरोपी इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा पकडे गए हैं। इसमें एक लेडी डान से प्रसिद्ध युवती है तो दूसरा सरकारी नौकरी में पदस्थ निलंबित जेल प्रहरी है। यह पुलिस लिखी हुई गाड़ी से ही राजस्थान से मप्र में ड्रग्स लाने- ले जाने का काम करता था।
/sootr/media/post_attachments/0bcb964f-74b.jpg)
इस तरह घेराबंदी कर पकड़ा
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सख्त कार्रवाई के दिए गए आदेशों के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्रवाई हो रही है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि होंडा अमेज कार से एक महिला एवं एक पुरुष MR 4 रोड पर लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के आसपास MD ड्रग्स एवं ब्राउन शुगर किसी को सप्लाई करने आने वाले है। मुखबिर की सूचना पर crime branch की टीम ने MR 4 रोड पर Malaiya Agro Engineering Company के पास कार को घेराबंदी कर पकड़ा।
विधायक गौड़ के करीबी कालरा और MLA मेंदोला के खास जीतू यादव के बीच तनाव
यह है दोनों आरोपी
पहला आरोपी दीपक यादव उम्र 37 वर्ष निवासी मॉडल विलेज कॉलोनी इंदौर है। वर्तमान में जेल प्रहरी के पद पर जिला अलीराजपुर जेल में पदस्थ होकर लम्बे समय से गैर हाजिर है, आरोपी पूर्व में देवास जेल एवं इंदौर सेंट्रल जेल में भी पोस्टेड रहा है, 12वी तक पढ़ा–लिखा है। आरोपी अपने पिताजी के देहांत के बाद अनुकंपा में जेल प्रहरी की नौकरी लगा था। उस पर दहेज प्रथा/पारिवारिक हिंसा का अपराध पंजीबद्ध होना भी पाया गया।
यह है लेडी डॉन
दूसरी आरोपी श्रुति निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी भगत सिंह नगर इंदौर है। इसे लेडी डॉन के नाम से पहचाना जाता है। आरोपी इवेंट्स में डांस परफॉर्म करने का कार्य करती है और महिला आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, मारपीट के कुल 02 अपराध पहले से पंजीबद्ध है।
IAS नेहा मीना की अनोखी पहल... कुपोषण काबू करने 'मोटी आई' है और कचरे से बन रहीं कलाकृतियां
यह मिला दोनों के पास
दोनों संदिग्ध की तलाशी लेते उनके पास 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 10.22 ग्राम MD Drugs मिली जिसके संबंध में प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी दीपक ने बताया कि महिला आरोपी श्रुति को पहले से जनता है और साथ में कई बार ड्रग्स का नशा किया है। दोनों आरोपी नशा करने एवं राजस्थान सहित कई जगह से मादक पदार्थ खरीदकर शहर में पार्टी इवेंट्स एवं अन्य नशे के आदी व्यक्तियों को पूर्व में ज्यादा कीमत पर बेचना स्वीकार किया है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
AIMP का उद्योगपतियों का सम्मान आयोजन आज, उद्योगमंत्री होंगे शामिल
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें