इंदौर BJP नगराध्यक्ष के लिए यह 84 नेता देंगे आज राय, दौड़ में कई जुटे

इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष पद के लिए बुधवार को बीजेपी दफ्तर में रायशुमारी होने जा रही है। इसके बाद लिफाफे में बंद कर नाम भोपाल भेजे जाएंगे। रायशुमारी के लिए कुल 84 नेताओं की लिस्ट बनी है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
bjp nagaradhyaksh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर बीजेपी नगराध्यक्ष पद के लिए बुधवार को बीजेपी दफ्तर में रायशुमारी होने जा रही है। इसके बाद लिफाफे में बंद कर नाम भोपाल भेजे जाएंगे। इसके बाद नाम की घोषणा होगी। रायशुमारी के लिए कुल 84 नेताओं की लिस्ट बनी है। यह सभी चार-चार नाम देंगे, इसमें एक महिला भी होना जरूरी है। वहीं दौड़ में कई बड़े नेताओं के नाम है।

इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम टीम को डंडों से खूब पीटा

यह 84 नेता देंगे नाम

रायशुमारी के लिए बनी लिस्ट में प्रमुख नेताओं में संभाग प्रभारी राघवेंद्र सिंह गौतम के साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, संभाग सहप्रभारी व जिला प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सभी विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा और गोलू शुक्ला, मनोज पटेल के साथ ही बीजेपी वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सूरज केरो शामिल है। इसके साथ ही सभी बीजेपी मंडल के अध्यक्ष और प्रतिनिधि को भी इसमें रखा गया है। 

IAS जमुना भिड़े का आदेश, उसी से 100 करोड़ का खेल, कॉलोनी सेल ने पकड़ा

नगराध्यक्ष रणदिवे फिर दौड़ में

वर्तमान नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे पांच साल से इस पद पर है। कांग्रेस की सरकार के समय और कोविड के दौर में उन्होंने पद संभाला था और इसके बाद संगठन लगातार मजबूत ही हुआ है। बीजेपी फिर सत्ता में आई, विधानसभा में नौ की नौ सीट जीती, लोकसभा सबसे ज्यादा वोट से जीती, सबसे ज्यादा बीजेपी सदस्य इंदौर में बने। यह सभी उपलब्धियां उनके साथ जुड़ी है। ऐसे में उनका दावा एक बार फिर से मजबूत है। उन्हें बदलने की कोई वजह फिलहाल संगठन के पास नहीं है, सिवाए इस बात के कि उनका कार्यकाल लंबा हो गया है। यदि पद से हटाते हैं तो फिर उनके कामों को देखकर देखना होगा कि नई जिम्मेदारी कहां देंगे। 

PM मोदी आज करेंगे केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास

पूर्व विधायक आकाश, जिराती, बबलू प्रमुख नाम

वहीं बात करें रणदिवे के विकल्प पर तो इसमें प्रमुख नाम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय सबसे प्रमुख है। जिस तरह से वह संगठन की गतिविधियों में जुड़े हैं और विधानसभा एक में काम कर रहे हैं, उनका दावा भी है। इसके साथ ही पूर्व विधायक जीतू जिराती का दावा भी काफी मजबूत है, वह अपना टिकट कटने के बाद से ही लगातार पार्टी के कामों में जुड़े हुए हैं। इसके बाद तीसरा नाम बबूल शर्मा का है जो एमआईसी मेंबर है और अपनी कार्यशैली से संगठन और उच्च स्तर पर पसंद किए जा रहे हैं। वहीं इसके बाद पीछे नामों में दीपक टीनू जैन लंबे समय से दौड़ में हैं, इसके साथ ही मुकेश राजावत का नाम लगातार चर्चा में रहता है। इसके साथ ही संघ से संगठन में आए गोपाल गोयल, अशोक धर्माधिकारी, विजय मालानी के साथ ही अजय सिंह नरूका, नानूराम कुमावत भी दावे में लगे हुए हैं। 

sankalp 2025

60 साल से कम उम्र का होना जरूरी

वहीं पार्टी ने नगराध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के लिए क्राइटेरिया में 60 साल रखा है, इससे अधिक उम्र का नहीं चाहिए, वहीं आपराधिक छवि का नहीं हो और पार्टी अनुशासनहीनता में दोषी नहीं रहा हो।

प्रशासन का मिशन स्माइल, उज्जैन में अब भीख मांगते नहीं दिखेंगे भिखारी

जिलाध्यक्ष के लिए 26 को होगी रायशुमारी

जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी गुरुवार 26 दिसंबर को होगी। हालांकि इंदौर में इसमें अधिक बदलाव नहीं दिख रहा है क्योंकि आठ माह पहले ही चिंटू वर्मा को पद दिया गया है। लोकसभा में भी पार्टी अच्छी जीती है और चिंटू का यह पहला कार्यकाल है। ऐसे में यहां बदलाव मुश्किल है, लेकिन रायशुमारी तो होगी ही और इसके बाद लिफाफा भोपाल जाएगा। वहां से ही नाम तय होंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश गौरव रणदिवे MP News बीजेपी आकाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश समाचार इंदौर न्यूज