इंदौर में क्रिसमस के दिन बुधवार सुबह जमकर बवाल हो गया। इंदौर नगर निगम की टीम को चौतरफा घेरकर जमकर पीटा गया। यह टीम द्वारिकापुरी और राजेंद्र नगर क्षेत्र में बाड़ा तोड़ने के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है गायों के बाड़ा तोड़ने के बाद और गायों को छुड़ाकर यह टीम जब फूटी कोठी के पास पहुंची तो बजरंग दल के कार्यकर्ता जमा हो गए और गायों को छुड़ाने लगे।
वहीं इस पूरे मामले पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने द सूत्र को बताया कि निगम की टीम गाय को बहुत गंदे तरीके से ठूंस ठूंसकर वाहनों में भरकर ले जा रहे थे, उनकी हालत खराब थी, इसे देखकर हमारे कार्यकर्ता भड़क गए थे। हमारी भी बैठक चल रही है। निगम को सही से ले जाना चाहिए था।
गायों से भरी दो गाड़ियां
वार्ड 82 में हुई मारपीट
उधर, अब निगम की टीम इस हमले के विरोध में द्वारिकापुरी थाने में केस दर्ज कराने के लिए जुटी है। वहीं जहां यह मारपीट हुई है वह वार्ड 82 है जिसमें खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव का निवास है।
मारते हुए कहा- 'बोलो गाय माता है'
निगम की टीम पर जो हमला हुआ है इसमें नारे लगाए गए जय-जय सियाराम। साथ ही निगमकर्मी को मारते हुए कहा जा रहा है कि गाय माता है बोलो, फिर उसे डंडों से पीटा जा रहा है। जमकर हंगामा, नारेबाजी, मारपीट के साथ ही गाड़ियों को फोड़ा गया है।
निगम की टीम को दौड़ा कर पीटा
निगम की टीम पर हुए हमले का जो वीडियो सामने आया है इसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग निगम की टीम पर लाठियों से हमला कर रहे हैं। उन्हें घेरकर मारा जा रहा है। पुलिस बीच-बचाव की कोशिश कर रही है लेकिन उनका भी भारी भीड़ में कोई जोर नहीं चल रहा है। निगम कर्मी दौड़ते हुए गिर रहे हैं फिर भी उन्हें पीटा जा रहा है।
नगर निगम परिषद में डॉ. अंबेडकर पर अमित शाह, जीतू पटवारी के खिलाफ नारे
तोड़ी गई गाड़ियां
मौके पर आई निगम की गाड़ियों पर भी जमकर लाठियां भांजी गई और उन्हें तोड़ा गया। इस घटना में 20 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। निगम की टीम खुद को बचाने के लिए मौके से भागी। वहीं मारपीट के दौरान जमकर नारे लग रहे हैं। इसमें गाय के सम्मान में नारा लगाया जा रहा है।
बोर्ड परीक्षाओं के बाद होंगे नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव, प्रशासक बैठेंगे
निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने क्या कहा?
वहीं इस पूरे मामले पर निगम आयुक्त शिवम वर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने आगे कहा कि टीम की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। पकड़े गए पशुओं को हातोद भेजा जाएगा।असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। मुझे हमारी टीम पर गर्व है क्योंकि विपरीत हालातों में भी सभी के अपने कर्तव्यों का पालन किया।
क्या निगम कराएगा केस?
कुछ दिनों पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम वर्मा दोनों के ही बयान आ चुके हैं कि निगमकर्मियों के खिलाफ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इसी मामले में पार्षद लाल बहादुर वर्मा के खिलाफ निगमकर्मी को अपशब्द कहने पर केस दर्ज कराया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक