पार्षद कालरा-जीतू विवाद में जो पकड़ाए उनमें से तीन पर पहले से ही अपराध, गुंडे ही है

मध्‍य प्रदेश के इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच चल रहे विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, जब उनके रिकॉर्ड खंगाले गए तो वे जीतू यादव के समर्थक गुंडे निकले।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
Indore Malini Gaur Councilor Kamlesh Kalra Jeetu Yadav

Indore Malini Gaur Councilor Kamlesh Kalra Jeetu Yadav Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : विधायक मालिनी गौड़ के करीबी पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी मेंबर व विधायक रमेश मेंदोला के खास जीतू यादव के बीच चल रहे विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं जब इनके रिकार्ड खंगाले गए तो यह जीतू यावव के समर्थक गुंडे ही निकले। इसमे से तीन पर गंभीर अपराध पहले से ही दर्ज है। वहीं पार्टी का यह विवाद दिल्ली तक पहुंच गया है और तत्कालीन विधायक आकाश विजयवर्गीय के बल्ला कांड जैसा ही इसे पार्टी के लिए छिछालेदार माना जा रहा है। इसी का खामियाजा रहा कि आकाश का 2023 में टिकट कट गया।

पुलिस ने अभी इन्हें पहचान कर किया गिरफ्तार

वहीं एसीपी जूनी इंदौर देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने अलसुबह टीम ने कार्रवाई की और इसमे पांच आरोपियों को गिरफ्तारी में सफलता मिली। इसमें अरूणी दानीवाल, ललित गोंगडे, विनय भरदेला, कृष्णा शर्मा और नवीन आर्य है। इनकी वीडियो से पहचान हुई। एसीपी ने कहा कि ललित गोगंड़े के छह आपराधिक रिकार्ड है, नवीन उर्फ पिंटू के पांच है और विनय के 6 आपराधिक रिकार्ड पूर्व के भी है। इसमें पाक्सो और आईटी एक्ट की धारा भी बढाई गई है। आरोपियों ने पूछताछ में भीड़ के साथ ही जाना बताया है। कोशिश है वीडियो के जरिए जो भी पहचान कर सकें उनकी गिरफ्तारी की जाए।

यहां एकलव्य गौड़ ने किया रण का ऐलान

उधर विधायक गौड़ के पुत्र और हिंदरक्षक सेना के संयोजक एकलव्य गौड़ ने गुरुवार को अपने सोशल एकाउंट से एक टिव्ट किया, जिसके गंभीर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि- याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष महाभीषण होगा।

ये खबर भी पढ़ें...

जीतू-कालरा विवाद में भद पिटी तो जागी पुलिस, 6 गिरफ्तार

कालरा-जीतू की लड़ाई में BJP महापौर, मंत्री, सांसद सभी ने साधी चुप्पी

कालरा बोले जीतू लिस्टेड गुंडा

कालरा पहले ही कह चुके हैं कि जीतू यादव लिस्टेड गुंडे हैं और उन्हें पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए लेकिन अभी तक यह क्यों नहीं हुआ, यह समझ नहीं आ रहा है। उनके और परिवार के पास आत्महत्या के सिवा और कोई चारा नहीं रहेगा।

जीतू आडियो खुद की होने से ही कर रहे इंकार

वहीं जीतू यादव लगातार इस बात से इंकार कर रहे है कि उन्होंने किसी को कालरा के घर पर भेजा था, उन्होंने तो आडियो भी खुद की होने से इंकार कर दिया है और पार्टी के नोटिस में भी यही कहा है कि इस आडियो की फारेंसिकं जांच हो, उनका इस आडियो से कोई वास्ता नहीं है। इस आडियो में वह कालरा को जमकर धमका रहे हैं और मान रहे है कि उनके ही भेजे लोग है और कालरा माफी का वीडियो डालेंगे तो वह उन्हें वापस बुला लेंगे। वह इसी में कह रहे हैं कि संगठन गया चूल्हे में अब बात मेरी हो रही है। उधर द सूत्र पहले ही जीतू के समर्थकों की फोटो जारी कर चुका है, जो वीडियो में दिख रहे हैं, वह सभी जीतू के साथ पोस्टर में मौजूद रहे हैं।  कालरा के बेटे के कपड़े उतार कर धमकाने वाले दिलीप बेसवाल पहले भी जनहितैषी पार्टी के अभय वर्मा व अन्य को धमका चुके हैं, यानी वह भी आदतन है।

ये खबर भी पढ़ें...

MIC मेंबर जीतू यादव के समर्थकों की गुंडागर्दी पर सिंधी समाज का बंद, खतरे में कुर्सी

इंदौर में ABVP के कॉलेज उपाध्यक्ष पांडे ने अध्यक्ष को पीटा, केस दर्ज

उधर महापौर बोले घटना दुर्भाग्यपूर्ण

उधर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि जो हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है, पार्षद के घर पर जाकर हमला हुआ, कृत्य हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, जो भी करने वाले लोग है वह वीडियो में दिख रहे हैं और पुलिस ने इसमें से कुछ की गिरफ्तारी भी की है। कानूनन जो होगा कठोर से कठोर कार्रवाई वह करना चाहिए। पार्षद नहीं किसी के भी घर पर ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी ने नोटिस दिए हैं और जवाब भी उनके आ चुके हैं, संगठन स्तर पर जो भी फैसला होगा। पार्षद कालरा हो या जीतू आडियो की पहले तथ्यात्मक जांच हो जाए।

पार्षद विवाद में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा -इंदौर में श्री कालरा के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों को चिन्हित किया है, जिसमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में नाबालिक से दुर्व्यवहार भी शामिल था जिस कारण POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई शामिल है। पुलिस को निर्देशित किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

इधर जीतू एसी मोर्चा के साथ पहुंचे, कालरा की शिकायत

उधर एमआईसी मेंबर जीतू यादव भी अपने खिलाफ माहौल गर्माते देख, मामले को अपने पक्ष में करने में जुटे हुए हैं। इसमें अब उन्होंने बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा को साथ लेकर पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और कालरा पर कार्रवाई की मांग की। जीतू यादव ने कहा कि हमारा सिंधी समाज भाईयों से कोई वास्ता नहीं है, व्यक्ति विशेष के खिलाफ शिकायत है, कालरा ने हमारे मोर्चा पदाधिकारी को अपशब्द कहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, नहीं तो अभी हजारों में यहां आए, नहीं तो और बड़ा प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में मोर्चा के राजीव शिरोडकर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। आईपीएस डीसीपी अंकित सोनी ने कहा कि दलित समाज ने जीतू यादव के समर्थन में ज्ञापन दिया है, इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी, कुछ पाया जाता है तो वैधानिक कार्रवाई होगी।

मध्य प्रदेश राजनीति न्यूज पार्षद जीतू यादव रमेश मेंदोला इंदौर न्यूज पार्षद कमलेश कालरा विधायक मालिनी गौड़ एमपी हिंदी न्यूज