जीतू-कालरा विवाद में भद पिटी तो जागी पुलिस, 6 गिरफ्तार

जीतू यादव के समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। जानकारी के अनुसार दस की पहचान अभी तक हुई है और इसमें से 6 को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
DELEEP
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विधायक मालिनी गौड़ के समर्थक पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हुई मारपीट मामले में भद पिटने के बाद पुलिस अब थोड़ा जागी है। जीतू यादव के समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है। जानकारी के अनुसार दस की पहचान अभी तक हुई है और इसमें से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि डरी हुई पुलिस अभी भी कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है। 

वीडियो में ये थे चेहरे, दिलीप ने उतारे थे कपड़े 

एमआईसी सदस्य व विधायक रमेश मेंदोला के करीबी जीतू यादव के अज्ञात 40 समर्थकों ने तो भौकाल मचाया था उसके वीडियो में कई चेहरे साफ दिख रहे हैं। यह वही चेहरे हैं जो कुछ दिन पहले ही जीतू के जन्मदिन के दौरान उन्हें बधाई संदेश देते हुए टंगे थे। लेकिन पुलिस को इन्हें ढूंढने में पसीना आ गया, जबकि कई चेहरे पहचान के हैं। सामने आए 1 मिनट 7 सेकंड के वीडियो में जिस व्यक्ति ने कालरा के नाबलिग बेटे के कपड़े उतारे वह कोई और नहीं बल्कि जीतू का खास समर्थक दिलीप है। वीडियो में पिंटू शिंदे, धन्ना राय, बंटी ठाकुर, नवीन शर्मा, अक्षय दुबे और पिंटू आर्य भी दिख रहे हैं। वीडियो और किसी ने नहीं बल्कि जीतू के समर्थक कृष्णा शर्मा ने बनाया है जो नगर निगम में ठेकेदारी करता है। पिंटू ने कालरा की नेमप्लेट तोड़ी। 

कालरा-जीतू की लड़ाई में BJP महापौर, मंत्री, सांसद सभी ने साधी चुप्पी

 

VIDEO

एकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ का आया रिएक्शन

इस पूरे विवाद के बीच विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ का एक ट्वीट सामने आया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष महाभीषण होगा। बता दें कि एकलव्य लक्ष्मण सिंह गौड़ को कमलेश कालरा का करीबी माना जाता है।

बनती ठाकुर

BJP INDORE

बच्चा हाथ जोड़ता रहा, गुंडों ने रहम नहीं की

वीडियो में दर्जन भर से ज्यादा गुंडे दिख रहे हैं। यह लगातार कालरा के बेटे और महिलाओं को जमकर गालियां दे रहे हें और फिर महिलाओं के सामने ही दिलीप कालरा के बेटे की अंडरवियर उतार देता है और फिर सभी उसे और पिता कालरा को जमकर गालियां देते हैं। धमकाया गया कि बता देना तेरे बाप को जीतू यादव से पंगा न ले। वरना अगली बार पूरे परिवार को नंगा कर देंगे। 

YADAV

नवीन शर्मा

INDORE

जीतू खुलकर बोल चुके हैं- संगठन गया चूल्हे में

जीतू यादव की अकड़ का हाल यह है कि वह सामने आए ऑडियो में खुलकर मान रहे हैं कि उन्होंने ही समर्थकों को भेजा है, कालरा को वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह पहले माफी का वीडियो बनाकर डाले तो मैं अपने समर्थकों को वापस बुला लेता हूं। मेरे दो हजार समर्थक हैं, मैं किस-किस को समझाउंगा। साथ ही यह भी कहा कि संगठन गया चूल्हे में, यह मेरी बात है। अब इसे जीवन भर झेलना है मेरा नाम लिया तो लिया कैसे।  

JITU INDORE

कालरा-जीतू की लड़ाई में BJP महापौर, मंत्री, सांसद सभी ने साधी चुप्पी

पार्टी के नोटिस पर यह दिया जवाब

वहीं कालरा, जीतू दोनों को मिले पार्टी नोटिस पर जवाब दिए जा चुके हैं। कालरा ने कहा कि मैं पार्षद हूं लेकिन निगमकर्मी मेरी बात नहीं सुन रहा था, इसलिए गुस्से में उसे डांटा। वहीं जीतू यादव ने तो आडियो पर ही सवाल उठा दिए और कहा कि यह गलत है और इसकी फॉरेंसिक जांच किया जाना चाहिए, मैंने किसी को भी कालरा के यहां नहीं भेजा और कोई गुंडागर्दी नहीं की है। 

KALRA

MIC मेंबर जीतू यादव के समर्थकों की गुंडागर्दी पर सिंधी समाज का बंद, खतरे में कुर्सी

जीतू समर्थक संघ के पूर्व प्रचारकों को धमका चुके हैं

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के पूर्व प्रचारकों द्वारा बनाई गई पार्टी जनहित द्वारा कुलकर्णी नगर में बुलाई गई बैठक पर बीजेपी के पार्षद और एमआईसी (मेयर इन काउंसिल) सदस्य जीतू यादव और उनके समर्थक गुंडागर्दी कर चुके हैं। जून में इसका वीडियो भी सामने आया था। कान्ह नदी के किनारे बसे शिव शक्ति नगर (कुलकर्णी नगर) में कब्जे हटाने को लेकर रहवासियों को नोटिस आए हैं। इसे लेकर रहवासी अपने पार्षद व एमआईसी सदस्य जीतू यादव के पास गए, तो उन्होंने असमर्थता जाहिर की। इसके बाद जनहित पार्टी के अभय जैन (जो लोकसभा चुनाव भी लड़े थे) व उनके साथियों ने रहवासियों के समर्थन में 12 जून को रात आठ बजे बैठक की।

इसी दौरान यादव के समर्थक मौके पर पहुंच गए। इसमें दिलीप बसवाल जो की पूर्व में बीजेपी का वार्ड अध्यक्ष भी रह चुका है। साथ में महेश तिलोटिया, अरुण यादव (गोलू )भी थे। इन लोगों ने पहले सभी को भागने के लिए कहा। साथ ही जनहित पार्टी के मेहुल गरजे को गाली दी और मारने की धमकी दी। इसके अलावा मनीष काले और मेहुल गरजे का मोबाइल छीनकर वीडियो को डिलीट कर दिया। इसी बीच अरुण यादव ने कट्टा निकलने का प्रयास किया। वहीं उसके साथी द्वारा रोक लिया गया। जनहित पार्टी के कार्यकर्ता विशाल बिंदल एवं डॉ सुभाष बारोट भी उपस्थित थे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ इंदौर विधायक मालिनी गौड़ MP News पार्षद जीतू यादव MP बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा RSS इंदौर पुलिस विधायक मालिनी गौड़ इंदौर बीजेपी