MP में अतुल सुभाष जैसा केस, इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर शख्स ने दी जान

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से बैंगलुरु के अतुल सुभाष केस जैसा सुसाइड सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी होकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जानें क्या है पूरा मामला इस लेख में...

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
मप्र सुसाइड केस 1

राजगढ़ सुसाइड केस

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक ने पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी होकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। युवक ने सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने अपनी मौत का कारण बताया था। यह घटना रविवार की बताई जा रही है। वहीं वीडियो मंगलवार को सामने आया है।

इंदौर IIT छात्र का सुसाइड से पहले संदेश- मैं ऑनलाइन बेटिंग की लत में हूं, यह ड्रग्स की तरह

पत्नी की वजह से परेशान था युवक

जीरापुर के झाड़मऊ के रहने वाले बालमुकुंद वर्मा ने वीडियो में कहा- "मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी पत्नी ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। मेरी जमीन, प्लॉट और मेरी जायदाद बिकवा दी। अब वो मुझे छोड़ कर दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही है।"

वीडियो में बालमुकुंद ने अपने साथ हुए अन्याय के बारे में बताते हुए भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद से न्याय की गुहार लगाई है। वीडियो अपलोड करने के तुरंत बाद वो ट्रेन के सामने कूद गया था और जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर युवक के परिवार वालों ने बताया कि पत्नी के बरताव से वह काफी समय से परेशान था। 

रेप फिर मर्डर... बिलासपुर की डॉक्टर के साथ कोलकाता वाला कांड

पहले बनाया वीडियो, फिर ट्रेन के सामने कूदा 

जानकारी के अनुसार बालमुकुंद प्राइवेट स्कूल बस में हेल्पर का काम करता था। बालमुकुंद और उसकी पत्नी साथ में पचोर में रहते थे। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी किसी सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ लसुडिया जाकर रहने लगी थी। बालमुकुंद ने उसे मनाया भी लेकिन वह वापस लौटकर नहीं आई। इसके बाद से ही बालमुकुंद मानसिक तनाव में रहने लगा था।

रविवार शाम को वह अपने घर से बाइक से नेवज नदी के पुल पर गया। यहां उसने बाइक खड़ी कर वीडियो बना लिया। इसी दौरान सामने से आ रही इंदौर-कोटा ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रेन के पायलट ने पचोर स्टेशन को हादसे की जानकारी दी।

बेंगलुरु के AI इंजीनियर जैसे MP के युवक ने दी जान, देखें वायरल वीडियो

ट्रेन से टकराने के बाद भी बनाता रहा वीडियो

ट्रेन से टक्कर होने के बाद वह नदी पुल पर बने ट्रॉली गार्ड में गिर गया था। वहीं, उसने मदद के लिए आवाज लगाने की जगह लगातार वीडियो शूट किया और अपने स्टेटस पर वीडियो अपलोड किया। जब पुलिस पहुंची तब बालमुकुंद नीचे गिरा हुआ था और पूरी तरह भीगा हुआ था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रेन से टकराने के बाद भी जान बच गई थी, तो वह सुसाइड करने के लिए नदी में कूद गया होगा। फिलहाल पुलिस सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो और उसमें लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.

अतुल सुसाइड केस में बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार

अतुल सुभाष केस के बाद कई मामले आए सामने

एक ऐसा ही सुसाइड का मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक सामने आया था। जहां, यूपी के रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस घटना के चर्चा में आने के बाद से ही पुरुषों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आवाज उठने लगी है। वहीं कई इस तरह के ही केस सामने आने लगे हैं। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश Suicide Case राजगढ़ न्यूज latest news मध्य प्रदेश समाचार AI इंजीनियर अतुल सुभाष