बेंगलुरु के AI इंजीनियर जैसे MP के युवक ने दी जान, देखें वायरल वीडियो

Suicide case like Bangalore engineer in Raipur : मरने से पहले एक सुपरवाइजर ने अपना वीडियो बनाया। वीडियो में रोते हुए वह कह रहा है कि पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर खूब टॉर्चर किया है। मृतक के अनुसार पत्नी का अवैध संबंध भी है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Suicide case like Bangalore engineer in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Suicide case like Bangalore engineer in Raipur : बेंगलुरु के AI इंजीनियर जैसा सुसाइड केस रायपुर में सामने आया है। मरने से पहले एक सुपरवाइजर ने अपना वीडियो बनाया। वीडियो में रोते हुए वह कह रहा है कि पत्नी और ससुराल वालों ने मिलकर खूब टॉर्चर किया है। मृतक के अनुसार पत्नी का अवैध संबंध भी है। दोनों के 2 बच्चे हैं।

सुपरवाइजर ने इस वीडियो बनाने के बाद दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटककर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम उदय राज मिश्रा पुत्र नवनीत मिश्रा है। 

जानकारी के अनुसार उदय MP के रीवा का रहने वाला था। वह रायपुर की एक कंपनी में सुपरवाइजर था। वह अपने परिवार के साथ गुढ़ियारी के दीक्षा नगर में रह रहा था। मृतक का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। 

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

मरने से पहले वीडियो में उदय ने कहा-

मम्मी पापा मुझे माफ कर दो। मैं अपनी पत्नी से, साली से, सास-ससुर से और साले से बहुत परेशान हूं। मेरी पत्नी किसी दूसरे के साथ फंसी थी। इस बात को जब मैं बोलता था तो यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते थे। मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देते थे।

मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। थाना प्रभारी साहब से अनुरोध है कि मेरे दोनों बच्चों को मेरे माता-पिता को सौंप दिया जाए। उसके नाना नानी को मत दिया जाए उनके जीवन को खतरा है। उनके भविष्य को खतरा है। यह लोग मुझे बहुत डराएं और धमकाएं हैं।

मेरे दोनों भाइयों के लिए संदेश है कि माता-पिता भगवान हैं। माता-पिता को कभी दुख मत देना। उनकी बहुत सेवा करना। मेरा थाना प्रभारी महोदय से अनुरोध है कि मेरी पत्नी, साली, सास ससुर और साले आशीष को बिल्कुल मत छोड़ना। इन सभी ने मुझे बहुत टॉर्चर किया। बहुत टॉर्चर किया। इतना कहने के बाद उसने अपने आंसू पोछते हुए मोबाइल का कैमरा बंद कर दिया।

HMPV वायरस का बढ़ा खतरा, इस राज्य में मास्क लगाना जरूरी, वरना पड़ेगी...

दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटका

गुढ़ियारी पुलिस को बुधवार शाम 7 बजे के करीब सूचना मिली कि उदय राज ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली है। उसने अपने कमरे के पंखे में दुपट्टे के सहारे लटक कर जान दे दी। हालांकि, घर वालों ने दुपट्टा काटकर लाश नीचे उतार ली थी।

पुलिस परिजन के साथ उदय को लेकर श्रीराम हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी केके कुशवाहा के अनुसार मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उसका मोबाइल लॉक है। परिजन और एक्सपर्ट की मदद से पासवर्ड खोलने की कोशिश की जा रही है। हालांकि उसके पहले ही मृतक का यह वीडियो सामने आ गया।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट

ASI भरत यादव ने बताया कि, मृतक की पत्नी 3 जनवरी को बिना बताए घर से चली गई थी। वह दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर गई थी। पति-पत्नी के बीच लम्बे समय से विवाद था। 6 जनवरी को उदय ने गुढ़ियारी थाने में आकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी पत्नी की खोजबीन कर रही थी, इसी बीच उदय ने खुदकुशी की है।

7 जनवरी को किया था वीडियो कॉल

जानकारी के मुताबिक, पत्नी के बच्चों को लेकर जाने के बाद से उदय लगातार परेशान चल रहा था। इस बीच उसने पत्नी के बारे में ससुराल और रिश्तेदारों से भी जानकारी ली लेकिन वह कहीं नहीं मिली। 7 जनवरी को उसकी पत्नी ने अपने मायके पर वीडियो कॉल किया। उसने बताया कि वह सुरक्षित है और उसकी चिंता न करें। उसने अपने पति को भी यही कहने के लिए फोन किया था।

CGPSC की एक पोस्ट के लिए 642 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम

देखें वीडियो....

Raipur News CG News रायपुर क्राइम रायपुर खुदकुशी रायपुर क्राइम न्यूज raipur news in hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today AI इंजीनियर अतुल सुभाष cg news live news cg news live