रेप फिर मर्डर... बिलासपुर की डॉक्टर के साथ कोलकाता वाला कांड

Doctor Pooja Chaurasia Rape and Murder Case : न्यायधानी में एक डॉक्टर के साथ रेप कर हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपी ने डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Doctor Pooja Chaurasia was raped and murdered in Bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोलकाता में हुए डॉक्टर के साथ रेप और हत्या जैसा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से भी सामने आया है। न्यायधानी में एक डॉक्टर के साथ रेप कर हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपी ने डॉक्टर को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की कार्रवाई फेल होने के बाद इस मामले में सीआईडी  (अपराध जांच विभाग) ने खुलासा किया है। दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद डॉक्टर और पुलिस ने सुसाइड का मामला बताया था। 

नक्सलियों ने किया प्रेशर IED ब्लास्ट, फोर्स ने 3 आतंकी मार गिराए

पूजा की मौत सुसाइड नहीं... मर्डर थी

कार्रवाई में सीआईडी ने 580 पेज की जांच रिपोर्ट बनाई। इस रिपोर्ट में अफसरों ने साबित किया कि डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत का कारण आत्महत्या नहीं बल्कि बलात्कार के बाद हत्या करना है। जांच रिपोर्ट में सीआईडी ने बताया कि जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने पहले महिला डॉक्टर पूजा का रेप किया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। अपने करतूतों को छिपाने के लिए आरोपी ने चाल चली। पूजा की मौत एक आत्महत्या का मामला लगे इसके लिए आरोपी ने पूजा की लाश उसके कमरे के पंखे पर फंदे से लटका दी।

फर्जी डिग्री वाले छत्तीसगढ़ संवाद के प्रकाशन विशेषज्ञ, अनुभव न योग्यता


पुलिस की जांच से असंतोष मां पहुंची हाईकोर्ट

हालांकि पूजा की मां रीता चौरसिया ने जांच पर असंतोष जाहिर करते हुए ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सीआईडी से जांच कराने के निर्देश दिए। पूजा की मां ने उसके पति अनिकेत पर भी हत्या में शामिल होने की आशंका जताई थी, लेकिन सीआईडी की रिपोर्ट में अनिकेत के खिलाफ कोई भी नकारात्मक बिंदु सामने नहीं आए है।

कवासी लखमा ED दफ्तर से बाहर आए, बेटे और बहू का संपत्ति की डिटेल मांगी

FAQ

डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत को पहले क्या बताया गया था?
पहले डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत को आत्महत्या का मामला बताया गया था।
सीआईडी की जांच में क्या निष्कर्ष निकला?
सीआईडी की जांच में पाया गया कि डॉक्टर पूजा चौरसिया की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि रेप के बाद हत्या का मामला थी। आरोपी जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने पहले उनका रेप किया और फिर उनकी हत्या कर दी।
पूजा की मां ने जांच प्रक्रिया को लेकर क्या कदम उठाया?
पूजा की मां रीता चौरसिया ने पुलिस की जांच से असंतोष जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच सीआईडी से कराने का निर्देश दिया।

देशी शराब बनाने वालों को मिलेगा बढ़ावा, मनपसंद एप के ग्राहकों की प्राइवेसी का खास ख्याल

Murder in Bilaspur bilaspur crime news in hindi bilaspur rape case chhattisagrh rape case cg rape case rape case bilaspur crime news doctor rape and murder case rape and murder case in bilaspur chhattisgarh rape case