/sootr/media/media_files/2025/01/05/FFletxs61965eWPjyPRz.jpg)
ऑनलाइन गेम्स, बेटिंग की लत ने आईआईटी के छात्र की जान ले ली। इंदौर आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र ने सुसाइड के पहले अंतिम संदेश में लिखा है कि- मैं ऑनलाइन बेटिंग की लत में हूं। सुसाइड के पीछे यही वजह। मेरे पैरेंट्स मुझे रोकेंगे तो भी भविष्य में यही करूंगा, क्योंकि ये ड्रग्स की तरह है। सभी प्रियजन को अलविदा। रोहित ने यह संदेश अपने वाट्सअप स्टेटस पर डाला है।
IIT कानपुर का अनोखा कारनामा, भारतीय सैनिक बनेंगे 'मिस्टर इंडिया'
फीस के रुपए भी बेटिंग में गंवा दिए
जानकारी के अनुसार रोहित तेलंगाना के नलगोंडा का है। वह इंदौर आईआईटी में मैकेनिकल का फर्स्ट ईयर का छात्र था और यहां आईआईटी होस्टल में रहता था। उसे ऑनलाइन गेम्स, सट्टे की लत थी और इसमें वह अपनी फीस तक की राशि गंवा चुका था और शनिवार को फीस भरने की अंतिम तारीख थी। यह वह भरने की स्थिति में नहीं था, इसके बाद सुसाइड कर लिया।
पार्षद कालरा के बेटे को चड्डी उतार पीटने, पिस्टल अड़ाने में जीतू के अज्ञात समर्थकों पर केस
दोस्त कमरे में आए तो पता चला
शुक्रवार रात को सभी दोस्त भोजन करने गए थे। रोहित ने मना कर दिया था। बाद में दोस्त लौटे तो रोहित कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस को पता चला कि एक दिन पहले ही वह घर से लौटा था और घरवालों ने उसे फीस के 40 हजार रुपए दिए थे, जो वो ऑनलाइन गेम्स में हार गया। रोहित के भाई रूप सिंह ने बताया कि कोरोना काल में भी वह काफी रुपए हार चुका था। दोस्तों ने मोबाइल से गेमिंग ऐप हटा दिए थे लेकिन वह मानता नहीं था। घर से काफी गरीब था और मेहनत कर आईआईटी में पहुंचा था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक