/sootr/media/media_files/2025/08/06/indore-bjp-leader-son-threatens-female-lawyer-with-acid-attack-and-death-2025-08-06-10-40-39.jpg)
इंदौर में बीजेपी नेता कमाला खान का बेटा माज खान जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से अपनी हरकतों पर आ गया है। एक महिला वकील ने उसके खिलाफ आज़ाद नगर थाने में शिकायत दी है। इसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लेकिन मुश्किल से पुलिस ने इस शिकायत को लिया और फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने माज को संदिग्ध पाउडर तस्करी के दौरान पकड़ने की कोशिश की थी, तब माज ने सिपाहियों की बाइक पर गाड़ी चढ़ा दी थी। इस पर उस पर केस हुआ लेकिन दो दिन में ही कोर्ट से जमानत हो गई।
महिला वकील ने यह की है शिकायत
वकील माधवी जाधव ने मंगलवार को आज़ाद नगर थाने में शिकायत दर्ज की है। शिकायत में है कि 22 जुलाई को माज खान ने उन्हें फोन पर धमकाया था और धमकाया था कि वह दुष्कर्म केस की पैरवी नहीं करें। इसे लेकर मोबाइल पर बहस हुई थी। वह पहले पीड़िता को भी धमका चुका है। वकील ने बताया कि जेल से आने के बाद उनके सहयोगी वकील सुदर्शन शर्मा के पास 3 अगस्त को फोन आया और माज ने कहा कि- माधवी को कह देना कि कभी भी उस पर एसिड फिंकवा सकता हूं या जान से मरवा सकता हूं।
खबर यह भी...पुलिस पर कार चढ़ाने वाले BJP नेता के बेटे माज खान को जमानत, ड्यूटी पर पुलिस का वर्दी नहीं पहनना बना कारण
क्यों धमका रहा है माज, पीड़िता कौन है
वकील ने बताया कि पीड़िता के जरिए दुष्कर्म का केस माज ने ही अपने हित के लिए केस कराया था। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो रहा था जो माज नहीं चाहता था। इसलिए उसने पहले जुलाई में मुझे धमकाया और दबाव बनाया और अब फिर धमका रहा है।
शॉर्ट में समझें बीजेपी नेता कमाल खान के बेटे का पूरा मामला
|
|
महिला वकील बोली बीजेपी मंत्री के दबाव में पुलिस
महिला वकील ने द सूत्र से बात में खुलकर कहा कि माज को बीजेपी के मंत्री का खुलकर समर्थन है। वह उनका नाम लेकर खुलकर कहता है कि अभी उनसे फोन करवा देता हूं। इसके चलते पुलिस भी दबाव में रहती है। इतने कांड हो चुके हैं लेकिन माज पर अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। ड्रग केस में भी दो दिन में जेल से बाहर आ गया। वह पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने तक की हिम्मत रख रहा है। इसके जैसे अपराधी पर रासुका होना चाहिए, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है। मेरे आवेदन को लेने में ही इनकार कर दिया था और बड़ी मुश्किल से यह आवेदन लिया, जबकि महिला और वह भी वकील को माज ने धमकी दी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
Indore BJP | MP Political News | Mp latest news | Indore News MP Crime MP Crime News