देवास की कंपनी में बसें लगाने से नाराज 10 से 15 लोगों ने लाठी-डंडों से पीट डाला, इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती

देवास निवासी साजिद खान ने बताया कि उसका भाई जुनैद खान देवास की कंपनी में सुपरवाइजर है। वह देवास के मोहसिनपुरा में रहता है। उसने कर्ज लेकर चार बसें अपनी कंपनी में अटैच की थी, ताकि उन बसों का उपयोग स्टाफ के आवागमन के लिए किया जा सके।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh541
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में माही कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक सुपरवाइजर को गंभीर रूप से घायल हालत में भर्ती कराया गया है। वह देवास का रहने वाला है और देवास की कंपनी में नौकरी करता है। उसने कंपनी में चार बसें अटैच की थी, जिससे कुछ लाेग नाराज हो गए। इस पर उन्होंने सुपरवाइजर के घर में घुसकर मारपीट कर डाली।

यह है पूरा मामला

देवास निवासी साजिद खान ने बताया कि उसका भाई जुनैद खान देवास की कंपनी में सुपरवाइजर है। वह देवास के मोहसिनपुरा में रहता है। उसने कर्ज लेकर चार बसें अपनी कंपनी में अटैच की थी, ताकि उन बसों का उपयोग स्टाफ के आवागमन के लिए किया जा सके।

उन्होंने बताया कि इसके कारण कंपनी में अटैच मैजिक व ऑटो वालों को हटा दिया गया था। जिससे वे काफी नाराज थे। इसके बाद वे 24 जुलाई की रात लगभग साढ़े 10 बजे बड़ी संख्या में उसके घर पहुंचे।

dewas
इस तरह के जमीन पर गिराकर पीटा था

दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और पीटा

साजिद ने देवास के नाहर दरवाजा थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि उसके भाई को 10 से 15 हथियारबंद लोगाें ने लाठी, डंडे, पत्थर और हथियार से हमला कर डायल कर दिया। आरोपियों ने पिटाई के दौरान यह भी कहा कि आगे से हमारे धंधे में मत घुसना। वे लोग लगभग चार से पांच बाइक पर आए थे। 

घायल को इंदौर में भर्ती कराया

बताया गया कि घायल को गंभीर हालत में इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में उसके चेहरे, हाथ, पैर और सिर पर कई चोटें आई हैं जिससे उसका काफी खून भी बह गया था। आरोपियाें द्वारा पीटे जाने के दौरान कोई भी मदद के लिए नहीं आया। 

यह खबर भी पढ़ें...मीडिया मैनेजमेंट की जिम्मेदारी उठाने वाले बीजेपी के कुछ नेताओं की हो सकती है छुट्टी, कुर्सी के लिए नए चेले हुए तैयार

इन धाराओं में दर्ज किया केस

नाहर दरवाजा थाने में दर्ज कराई एफआईआर में लतीफ घोसी, इशान राणा, हारुन घोसी, शरीफ घोसी के अलावा 10 से 15 लोग अन्य शामिल हैं। इन पर बीएनएस की धारा 331(6), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(3) के तहत केस दर्ज किया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश MP News इंदौर देवास कंपनी घायल एफआईआर