पीथमपुर की कंपनी में बसें लगाने से नाराज 10 से 15 लोगों ने लाठी–डंडों से पीट डाला, इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती
देवास निवासी साजिद खान ने बताया कि उसका भाई जुनैद खान पीथमपुर की कंपनी में सुपरवाइजर है। वह देवास के मोहसिनपुरा में रहता है। उसने कर्ज लेकर चार बसें अपनी कंपनी में अटैच की थी, ताकि उन बसों का उपयोग स्टाफ के आवागमन के लिए किया जा सके।
इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में माही कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक सुपरवाइजर को गंभीर रूप से घायल हालत में भर्ती कराया गया है। वह देवास का रहने वाला है और पीथमपुर की कंपनी में नौकरी करता है। उसने कंपनी में चार बसें अटैच की थी, जिससे कुछ लाेग नाराज हो गए। इस पर उन्होंने सुपरवाइजर के घर में घुसकर मारपीट कर डाली।
यह है पूरा मामला
देवास निवासी साजिद खान ने बताया कि उसका भाई जुनैद खान पीथमपुर की कंपनी में सुपरवाइजर है। वह देवास के मोहसिनपुरा में रहता है। उसने कर्ज लेकर चार बसें अपनी कंपनी में अटैच की थी, ताकि उन बसों का उपयोग स्टाफ के आवागमन के लिए किया जा सके। उन्होंने बताया कि इसके कारण कंपनी में अटैच मैजिक व ऑटो वालों को हटा दिया गया था। जिससे वे काफी नाराज थे। इसके बाद वे 24 जुलाई की रात लगभग साढ़े 10 बजे बड़ी संख्या में उसके घर पहुंचे।
इस तरह के जमीन पर गिराकर पीटा था
दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और पीटा
साजिद ने देवास के नाहर दरवाजा थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि उसके भाई को 10 से 15 हथियारबंद लोगाें ने लाठी, डंडे, पत्थर और हथियार से हमला कर डायल कर दिया। आरोपियों ने पिटाई के दौरान यह भी कहा कि आगे से हमारे धंधे में मत घुसना। वे लोग लगभग चार से पांच बाइक पर आए थे।
घायल को इंदौर में भर्ती कराया
बताया गया कि घायल को गंभीर हालत में इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में उसके चेहरे, हाथ, पैर और सिर पर कई चोटें आई हैं जिससे उसका काफी खून भी बह गया था। आरोपियाें द्वारा पीटे जाने के दौरान कोई भी मदद के लिए नहीं आया।
नाहर दरवाजा थाने में दर्ज कराई एफआईआर में लतीफ घोसी, इशान राणा, हारुन घोसी, शरीफ घोसी के अलावा 10 से 15 लोग अन्य शामिल हैं। इन पर बीएनएस की धारा 331(6), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(3) के तहत केस दर्ज किया है।