/sootr/media/media_files/2025/07/27/sourabh541-2025-07-27-13-11-34.jpg)
MP News: इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में माही कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक सुपरवाइजर को गंभीर रूप से घायल हालत में भर्ती कराया गया है। वह देवास का रहने वाला है और देवास की कंपनी में नौकरी करता है। उसने कंपनी में चार बसें अटैच की थी, जिससे कुछ लाेग नाराज हो गए। इस पर उन्होंने सुपरवाइजर के घर में घुसकर मारपीट कर डाली।
यह है पूरा मामला
देवास निवासी साजिद खान ने बताया कि उसका भाई जुनैद खान देवास की कंपनी में सुपरवाइजर है। वह देवास के मोहसिनपुरा में रहता है। उसने कर्ज लेकर चार बसें अपनी कंपनी में अटैच की थी, ताकि उन बसों का उपयोग स्टाफ के आवागमन के लिए किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इसके कारण कंपनी में अटैच मैजिक व ऑटो वालों को हटा दिया गया था। जिससे वे काफी नाराज थे। इसके बाद वे 24 जुलाई की रात लगभग साढ़े 10 बजे बड़ी संख्या में उसके घर पहुंचे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/27/dewas-2025-07-27-13-13-27.jpeg)
दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और पीटा
साजिद ने देवास के नाहर दरवाजा थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि उसके भाई को 10 से 15 हथियारबंद लोगाें ने लाठी, डंडे, पत्थर और हथियार से हमला कर डायल कर दिया। आरोपियों ने पिटाई के दौरान यह भी कहा कि आगे से हमारे धंधे में मत घुसना। वे लोग लगभग चार से पांच बाइक पर आए थे।
घायल को इंदौर में भर्ती कराया
बताया गया कि घायल को गंभीर हालत में इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में उसके चेहरे, हाथ, पैर और सिर पर कई चोटें आई हैं जिससे उसका काफी खून भी बह गया था। आरोपियाें द्वारा पीटे जाने के दौरान कोई भी मदद के लिए नहीं आया।
इन धाराओं में दर्ज किया केस
नाहर दरवाजा थाने में दर्ज कराई एफआईआर में लतीफ घोसी, इशान राणा, हारुन घोसी, शरीफ घोसी के अलावा 10 से 15 लोग अन्य शामिल हैं। इन पर बीएनएस की धारा 331(6), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(3) के तहत केस दर्ज किया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩