इंदौर में जमीन संबंधी अपराधों की लंबी फेहरिस्त है और इसमें कई बार नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। हाल ही में बिल्डर गोधा ने इंदौर विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला के करीबी पर आरोप लगाए थे। अब बीजेपी युवा मोर्चा के नेता धीरज ठाकुर के खिलाफ शिकायत हुई है। बता दें कि धीरज भाजपा युवा मोर्चा में नगर महामंत्री पद पर हैं।
कॉलोनाइजर के यहां घर में घुसकर धमकाया
आरोप है कि करोड़ों की जमीन के विवाद में कुछ गुंडे तुकोगंज थाना एरिया स्थित शिवोम कॉम्प्लेक्स (एमजी रोड) में कॉलोनाइजर अरविंद डोसी के यहां घुस गए। कॉलोनाइजर ने थाने में धीरज ठाकुर व अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत की है। ठाकुर जमीन के धंधे में भी शामिल है। डोसी ने आरोप लगाया कि बजरंग पालिया की जमीन पर वह कॉलोनी काट रहा है और इसे ठाकुर व अन्य हड़पना चाहते हैं।
/sootr/media/post_attachments/a5db25d5-023.png)
खबर यह भी...इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर दोगुना हुआ इनाम, हाईकोर्ट में पड़ चुकी है फटकार
जमीन देने के लिए बना रहे दबाव
इस जमीन को हथियाने के लिए ही लगातार दबाव बनाया जा रहा है। डोसी ने पुलिस को बताया कि जमीन नहीं देने पर धीरज ठाकुर के कहने पर ही यह गुंडे उनके यहां आए थे और धमकाया गया। इन गुंडों ने डोसी को चेतावनी दी कि वह धीरज की बात मान ले नहीं तो अंजाम भुगतना होगा। शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी जब्त किए हैं। उधर धीरज का कहना है कि उनके द्वारा किसी को नहीं धमकाया गया है। ना ही कहीं गुंडे भेजे हैं। जिस जमीन की बात हो रही है वह उनके रिश्तेदारों की है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
Indore Latest News | Mp latest news | मध्य प्रदेश न्यूज | जमीन विवाद | Indore BJP