इंदौर में कारोबारी चिराग जैन की हत्या, पार्टनर विवेक जैन ने वीडियो बनाकर कहा– चिराग ने मेरे साथ बेईमानी की

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे विवेक जैन चिराग के घर पहुंचे। थोड़ी देर बातचीत के बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने घर से लाए चाकू से चिराग पर लगातार वार कर दिए।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh888
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित मिलन हाइट्स अपार्टमेंट में कारोबारी चिराग जैन (35) की चाकू से हत्या कर दी गई। आरोप उनके ही बिजनेस पार्टनर विवेक जैन पर है। घटना के समय चिराग की पत्नी जिम पर थीं और 10 वर्षीय बेटा घर पर मौजूद था। इसको लेकर हत्यारे पार्टनर विवेक जैन का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह चिराग जैन को बेईमान बता रहा है।

वारदात ऐसे हुई

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6:30 बजे विवेक जैन चिराग के घर पहुंचे। थोड़ी देर बातचीत के बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि विवेक ने घर से लाए चाकू से चिराग पर लगातार वार कर दिए। हमले में चिराग के सीने, गले और पेट पर गंभीर चोटें आईं और खून से लथपथ हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

बेटे ने मां को दी सूचना

चिराग की पत्नी पूनम जैन ने बताया कि सुबह वह जिम गई थीं। तभी उनके बेटे ने घबराए हुए स्वर में फोन करके बताया “विवेक अंकल आए और पापा को चाकू मार दिया।” पूनम तुरंत घर लौटीं और पड़ोसियों की मदद से चिराग को अस्पताल ले गईं। सूत्रों के मुताबिक बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब उसके सामने ही विवेक चाकू से चिराग पर वार कर रहा था तब उसने रोते हुए विवेक से कहा था कि अंकल पापा को मत मारो मैं सारा हिसाब चुकता कर दूंगा। 

7 घंटे बाद दर्ज हुई FIR

दोपहर करीब 1:30 बजे पूनम ने आरोपी विवेक जैन के खिलाफ FIR दर्ज कराई। इसमें विवेक के पिता महावीर प्रसाद जैन और भाइयों राकेश, मनोज और मुलू जैन के नाम भी लिखाए गए हैं। पुलिस ने विवेक की पत्नी शिल्पा जैन से भी पूछताछ की। शिल्पा ने बताया कि विवेक सुबह “मॉर्निंग वॉक” का बहाना बनाकर घर से निकला था और सब्जी काटने का चाकू भी साथ ले गया था।

वीडियो में बोला- चिराग ने मेरे साथ बेईमानी की

आरोपी विवेक जैन का एक वीडियो सामने आया है। यह कुछ दिन पहले का है। इसमें विवेक कह रहा है- मैं पिछले 12 साल से इंदौर में अरियन सेल्स में चिराग जैन के साथ पार्टनर हूं। कंपनी में मेरी 50% हिस्सेदारी है। मेरी संपत्ति भी इसमें लगी हुई है, जिसका अब तक निपटारा नहीं हुआ है। चिराग जैन ने मेरे साथ बेईमानी की है। कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन न तो उन्होंने समझा और न ही कोई समाधान निकाला। अब हालात यह है कि उन्होंने मुझे कंपनी से बाहर कर दिया है। ऑफिस में भी आने नहीं देते। जब मैं हिसाब-किताब की बात करता हूं तो वह कोई जवाब नहीं देते। उल्टा, उन्होंने ऑफिस में बाउंसर रख दिए हैं, जो मुझे अंदर नहीं जाने देते।

12 साल पुरानी पार्टनरशिप टूटी

जानकारी के मुताबिक, चिराग और विवेक दोनों भिंड के रहने वाले थे और करीब 12 साल पहले इंदौर आकर कारोबार शुरू किया था। उन्होंने मिलकर अरिहंत सेल्स नाम की फर्म बनाई थी, जो स्प्रिंकलर पाइप्स और उपकरण बनाती थी। दोनों के 350 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर और 25 से 30 करोड़ का टर्नओवर था। 

यह खबर भी पढ़ें...गणेश चतुर्थी पर जानें गणपति बप्पा के 8 इंस्पिरेशनल लेसन जो हर मुश्किल को करेंगे आसान

दो महीने पहले हुआ था विवाद का निपटारा

करीब दो साल पहले कारोबार बढ़ाने के लिए बैंक से लोन लिया गया, जिसमें विवेक की प्रॉपर्टी गिरवी रखी गई। बाद में चिराग ने फ्लैट खरीद लिया, जबकि विवेक अपनी गिरवी प्रॉपर्टी छुड़ाना चाहता था। इसी मुद्दे पर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। दो माह पहले विवाद का निपटारा हुआ था। दोनों अलग-अलग कारोबार करने लगे थे, लेकिन आपसी रंजिश खत्म नहीं हुई।

पुलिस की कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि विवेक फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। साथ ही उसके परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर पुलिस हत्या वीडियो कारोबारी