इंदौर में व्यापारी पिता-पुत्र के साथ लूट के आरोपियों का दिल्ली में शार्ट एनकाउंटर

मध्‍य प्रदेश इंदौर में बाइक से आकर 25 लाख रुपए लूटने वाले दो लुटेरों को दिल्ली में पकड़ लिया गया है। दिल्ली में दोनों का शार्ट एनकाउंटर हुआ है।

author-image
Ravi Singh
New Update
Indore businessman father son robbery accused Delhi short encounter

Indore businessman father son robbery accused Delhi short encounter Photograph: (the sootr )

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में बाइक से आकर 11 नवंबर को तुकोगंज क्षेत्र में व्यापारी पिता-पुत्र के साथ करीब 25 लाख की लूट करने वाले दोनों लुटेर दिल्ली में पकड़े गए हैं। यह दोनों 80 से ज्यादा वारदातों में शामिल थे और दिल्ली पुलिस को भी इनकी तलाश थी। दिल्ली में दोनों का शार्ट एनकाउंटर हुआ है।

हुलिए से हुई थी आरोपियों की पहचान

दोनों लुटेरों की पहचान रोहित और रिंकू के रूप में हुई थी। रविवार सुबह पुलिस ने रोहित और रिंकू दोनों का शॉर्ट एनकाउंटर किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रेसकोर्स रोड पर रहने वाले व्यापारी कमलेश खंडेलवाल, उनके बेटे और पड़ोसी से लूटपाट करने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। उनके हुलिये के आधार पर इनकी पहचान हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें...

बदमाशों ने बनाया शराब कंपनी को निशाना, करीब 18 लाख रुपए लूटकर फरार

साइबर गिरोह का पर्दाफाश, तीन महीने में तीन करोड़ के लेन-देन

दोनों के पैर में मारी गोली

दोनों की लंबे समय से तलाश थी। मुखबिर से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि यह दोनों दिल्ली में घूम रहे हैं। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को रोका लेकिन रूकने की जगह इन्होंने फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पैर पर गोलियां मारी, जो दोनों के पैर में लगी। गिरने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कई मामलों में थी तलाश

दोनों लुटेरों की परचान रोहित कपूर और रिंकू के रूप में हुई है और दोनों 80 से ज्यादा वारदातों म शामिसल रहे हैं। अधिकांश मामले लूट के ही है। अधिकांश वारदात दिल्ली और मप्र की है। रविवार को दिल्ली पुलिस ने जब पूछताछ की तो इंदौर की घटना भी दोनों ने कबूल कर ली है। दोनों से पूछताछ के लिए इंदौर पुलिस जल्द दिल्ली जा सकती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर न्यूज एनकाउंटर एमपी हिंदी न्यूज Encounter