इंदौर वार्ड 83 उपचुनाव में बीजेपी के राठौर 4255 वोट से जीते, कांग्रेस के डमी प्रत्याशी को केवल 19 वोट मिले

इंदौर वार्ड 83 के उपचुनाव में बीजेपी के जीतेंद्र राठौर ने 4255 वोट के मार्जिन से जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को वोटिंग प्रतिशत में गिरावट का सामना करना पड़ा।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
indore by election ward
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के वार्ड 83 के उपचुनाव के रिजल्ट शुक्रवार सुबह दस बजे घोषित हो गए है। बीजेपी के जीतेंद्र राठौर को 6490 वोट मिले है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विकास जोशी को केवल 2235 वोट मिले। बीजेपी के राठौर ने 4255 वोट के बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है। यह सीट बीजेपी पार्षद कमल लड्ढा के निधन से रिक्त हुई थी। 

इन छह उम्मीदवारों को इतने वोट मिले

11 सितंबर को हुई वोटिंग में 21,700 मतदाताओं में से केवल 41.32 फीसदी 8979 ने वोट डाले थे। कुल छह उम्मीदवार थे।

  • बीजेपी के जितेंद्र राठौर- 6490 वोट
  • कांग्रेस के विकास जोशी- 2235 वोट
  • नोटा- 174 वोट
  • बीएसपी की पूजा साहनी- 38 वोट
  • निर्दलीय व कांग्रेस के डमी पप्पू मालवीय- 19 वोट
  • निर्दलीय विनोद सिंह- 15 वोट
  • निर्दलीय योगेंद्र मौर्य- 8 वोट 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर की महिला के साथ लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइन कर्मचारियों ने किया दुर्व्यवहार, पति ने की कंपनी को शिकायत

बीजेपी और कांग्रेस दोनों को चिंता

बीते 2022 के चुनाव में बीजेपी के लड्‌ढा को 11280 वोट मिले थे और कांग्रेस के 2477 वोट थे। बीजेपी यहां 8803 वोट से जीती थी। इस चुनाव को देखे तो बीजेपी को साफ संकेत मिला है कि कम वोटिंग से उन्हें घाटा होता है। कांग्रेस के वोट को देखेंगे तो उनके मतदाताओं ने सौ फीसदी वोटिंग की है, जो वोट उन्हें 2022 में (2477 वोट) मिले थे।

वहीं उपचुनाव में इसमें केवल 242 वोट ही कम होकर उन्हें 2235 वोट मिले हैं। वोटिंग प्रतिशत करीब 25 फीसदी गिरने के बाद भी कांग्रेस का मतदाता कम नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी के वोट साढ़े चार हजार वोट से अधिक नीचे गिर गए। यानी सुस्त चुनाव में बीजेपी का मतदाता बाहर नहीं आया। उधर कांग्रेस की चिंता इस बात की है कि वह अपने निगम की इतनी सारी समस्या पानी, गड्‌ढे के बाद भी अपना वोट नहीं बढ़ा पा रही है। 

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें



 

 

इंदौर उपचुनाव Indore by-election बीजेपी के जीतेंद्र राठौर BJP Jitendra Rathore Congress Vikas Joshi