इंदौर में सेंट्रल एक्साइज व कस्टम अधीक्षक राजेंद्र सिंह पर पत्नी को मारने का केस, आरोप पति के कई महिलाओं से संबंध

इंदौर में सेंट्रल एक्साइज और कस्टम्स अधीक्षक राजेंद्र सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि शादी के बाद से सिंह उनके साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-central-excise-customs-officer-rajendra-singh-wife-allegations
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर सेंट्रल एक्साइज व कस्टम अधीक्षक राजेंद्र सिंह मुश्किल में फंस गए हैं। उनकी पत्नी ने ही उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के बीच में विवाद इतना बड़ा कि पत्नी को डायल 100 पर फोन कर पुलिस बुलानी पड़ी।

पति राजेंद्र सिंह पर यह लगी धारा

थाना कनाड़िया में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार घटना एक सितंबर की रात 10 से 11 के बीच हुई। घटना आवास एंपायर मेट्रो कोरल 10 झलारिया इंदौर में हुई। इस पर धारा 115(2), 296, 351(2) व 85 बी के तहत केस दर्ज हुआ है। केस राजेंद्र सिंह की पत्नी मीनाक्षी सिंह ने दर्ज कराया है।

खबर यह भी...इंदौर में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के पोस्टर, चिंटू चौकसे के शहराध्यक्ष पर लिखा राहुल गांधी के सृजन में वोट चोरी

मेरे पति के कई महिलाओं से संबंध

पत्नी द्वारा की गई शिकायत में है कि- मेरे पति शादी (साल 2007) के कुछ साल बाद से मेरे साथ मारपीट व बुरा व्यवहार कर रहे हैं। मेरे पति के कई औरतों के साथ अवैध संबंध हैं। मैं जब भी इसका विरोध करती हूं तो वह गालियां देते हैं और मारपीट करते हैं। मेरे पास उनके अवैध संबंधों के पूरे सबूत हैं। जब से मैं अपने स्वामित्व की देवास की जमीन बेचना चाह रही थी तभी से मेरे पति राजेंद्र सिंह वह नहीं बेचने और जबरदस्ती पावर ऑफ अटॉर्नी करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

खबर यह भी...इंदौर MYH में चूहों के कुतरने से दो नवजात की मौत पर डीन, अधीक्षक के झूठ, CM बोले- दोषियों को छोड़ेंगे नहीं

डायल 100 कर पुलिस को बुलाया

कनाडिया टीआई सहर्ष यादव ने बताया कि पहले भी राजेंद्र सिंह ने मारपीट की थी और कान का पर्दा फट गया था। महिला फरियादी ने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और केस कराया है। वहीं राजेंद्र सिंह ने द सूत्र से कहा कि सामान्य घरेलू विवाद है, और हम दोनों का समझौता हो गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Indore News | मध्य प्रदेश समाचार | Mp latest news

Indore News मध्य प्रदेश समाचार Mp latest news एक्साइज व कस्टम अधीक्षक राजेंद्र सिंह