/sootr/media/media_files/2025/09/16/indore-choithram-mandi-sweets-box-bribe-video-2025-09-16-15-03-00.jpg)
इंदौर की चोइथराम मंडी की कैंटीन के व्यापारी का एक सनसनीखेज वीडियो द सूत्र के पास आया है। इसमें एक व्यापारी नोटों की गड्डी को मिठाई के डिब्बे में रखता दिख रहा है। इस वीडियो के बाद मंडी महकमे में हड़कंप मच गया है। व्यापारी अब पुलिस की शरण में पहुंचा है और कार्रवाई की बात कह रहा है।
यह है उस वीडियो में
इंदौर की चोइथराम मंडी की कैंटीन के व्यापारी नंदकिशोर गुप्ता ने मिठाई के डिब्बे में पैसे रखे और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया। उस वीडियो में व्यापारी एक मिठाई के डिब्बे में नोटों की गड्डी रखते हुए भी दिख रहा है। साथ ही यह भी कहा कि यह पैसे मंडी सचिव को जाते हैं। इस पर सचिव का कहना है कि मैंने उसका अतिक्रमण तोड़ा तो यह वीडियो मुझे फंसाने और बदनाम करने के लिए बनाया गया है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/16/1111-2025-09-16-14-54-10.jpeg)
रुपए देता नहीं दिख रहा
मंडी सचिव का कहना है कि जिसने वीडियो वायरल किया है, वह मंडी का कर्मचारी नहीं है। वह पहले कैंटीन का मैनेजर बताता था। बाद में वह खुद को कैंटीन लेना बता रहा है। जो वीडियो उसने बनाया है उसमें वह एक डिब्बे में पैसे रखता दिख जरूर रहा है, लेकिन उसे देता हुआ नहीं दिख रहा है। मैंने कुछ दिन पहले उसी की अतिक्रमण की दुकान हटवाई थी उसके बाद उसने यह वीडियो वायरल किया है। अभी मैंने उसको बात करने के लिए बुलाया था तो वह ठीक से अपनी बात रख भी नहीं पाया।
गणेश उत्सव के दौरान का है वीडियो
मंडी सचिव ने बताया कि यह वीडियो गणेश उत्सव के दौरान का है। उसका एक और वीडियो आया है, जिसमें वह हाथ में एक मिठाई का डिब्बा लेकर मंडी के गेट के नाके पर जाता दिख रहा है, लेकिन वह पैकेट देते हुए यह बोल रहा है कि इसमें मिठाई है। उसी डिब्बे में से मिठाई को बाद में कर्मचारियों ने प्रसाद के रुप में सभी को बांटा भी था।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/16/27pm-2025-09-16-14-57-27.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें...राजस्थान शर्मसार! मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने ही कर दी मां की पीट-पीट कर हत्या
अगर मैं रिश्वत लेता हूं तो मुझे सीधा लोकायुक्त में ट्रैप करवा दो
उन्होंने कहा कि अगर मैं रिश्वत लेता हूं तो मेरी कोई ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग करता। मुझे लोकायुक्त में ट्रैप करवा देता। इस तरह से अकेले में खुद में वीडियो बनाया और उसको रिश्वत देने के नाम से वायरल कर रहा है। इसमें कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। इसके लिए मैं शिकायत कर रहा हूं।
व्यापारी बोला, मुझे जान का खतरा
द सूत्र के हाथ जो दो वीडियो लगे हैं उसमें व्यापारी नंदकिशोर गुप्ता नोट की गडि्डयां रखते हुए दिख रहे हैं। इसके संबंध में जब उनसे बात की गई तो व्यापारी ने कहा कि अभी मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। मुझे मंडी सचिव ने बात करने के लिए अपने पास बुलाया था और मुझे कुछ लोगों ने धमकाया है। इस पर मुझे जान का खतरा है। मैं पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए आवेदन देने जा रहा हूं। आपसे बाद में बात करूंगा।