इंदौर चोइथराम मंडी व्यापारी मिठाई के डिब्बे में रुपए रख वीडियो बनाकर बोला ये मंडी सचिव की रिश्वत, अधिकारी बोले- यह फंसाने के लिए

इंदौर की चोइथराम मंडी की कैंटीन के व्यापारी नंदकिशोर गुप्ता ने मिठाई के डिब्बे में पैसे रखे और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया। उस वीडियो में व्यापारी एक मिठाई के डिब्बे में नोटों की गड्डी रखते हुए भी दिख रहा है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh303 (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर की चोइथराम मंडी की कैंटीन के व्यापारी का एक सनसनीखेज वीडियो द सूत्र के पास आया है। इसमें एक व्यापारी नोटों की गड्डी को मिठाई के डिब्बे में रखता दिख रहा है। इस वीडियो के बाद मंडी महकमे में हड़कंप मच गया है। व्यापारी अब पुलिस की शरण में पहुंचा है और कार्रवाई की बात कह रहा है। 

यह है उस वीडियो में

इंदौर की चोइथराम मंडी की कैंटीन के व्यापारी नंदकिशोर गुप्ता ने मिठाई के डिब्बे में पैसे रखे और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया। उस वीडियो में व्यापारी एक मिठाई के डिब्बे में नोटों की गड्डी रखते हुए भी दिख रहा है। साथ ही यह भी कहा कि यह पैसे मंडी सचिव को जाते हैं। इस पर सचिव का कहना है कि मैंने उसका अतिक्रमण तोड़ा तो यह वीडियो मुझे फंसाने और बदनाम करने के लिए बनाया गया है।

1111
इस तरह से मिठाई के डिब्बे में रखे नोट

रुपए देता नहीं दिख रहा

बताया जा रहा है कि जिसने वीडियो वायरल किया है, वह मंडी का कर्मचारी नहीं है। वह पहले कैंटीन का मैनेजर बताता था। बाद में वह खुद को कैंटीन लेना बता रहा है। जो वीडियो उसने बनाया है उसमें वह एक डिब्बे में पैसे रखता दिख जरूर रहा है, लेकिन उसे देता हुआ नहीं दिख रहा है। मैंने कुछ दिन पहले उसी की अतिक्रमण की दुकान हटवाई थी उसके बाद उसने यह वीडियो वायरल किया है। अभी मैंने उसको बात करने के लिए बुलाया था तो वह ठीक से अपनी बात रख भी नहीं पाया। 

यह खबर भी पढ़ें...पितरों की शांति के लिए पितृपक्ष में दो या तीन नहीं 12 प्रकार से होते हैं श्राद्ध, जानें हर एक का महत्व

गणेश उत्सव के दौरान का है वीडियो

सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो गणेश उत्सव के दौरान का है। उसका एक और वीडियो आया है। जिसमें वह हाथ में एक मिठाई का डिब्बा लेकर मंडी के गेट के नाके पर जाता दिख रहा है, लेकिन वह पैकेट देते हुए यह बोल रहा है कि इसमें मिठाई है। उसी डिब्बे में से मिठाई को बाद में कर्मचारियों ने प्रसाद के रुप में सभी को बांटा भी था। 

27PM
इस तरह से बनाया वीडियो

यह खबर भी पढ़ें...राजस्थान शर्मसार! मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने ही कर दी मां की पीट-पीट कर हत्या

अगर मैं रिश्वत लेता हूं तो मुझे सीधा लोकायुक्त में ट्रैप करवा दो

मंडी सचिव नरेश परमार का कहना है कि अकेले में खुद ने वीडियो बनाया और उसको रिश्वत देने के नाम से वायरल कर रहा है। इसमें कितनी सत्यता है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। यह ना तो मंडी का कर्मचारी है और ना ही व्यापारी है। यह केवल अतिक्रमणकर्ता है। इसने अतिक्रमण कर लिया था तो मंडी प्रशासन ने उसे तोड़ दिया था। बाद में उसने फिर अतिक्रमण कर लिया। इस पर हमने नोटिस दिया, लेकिन उसने नहीं लिया तो अब हम रजिस्टर्ड डाक से भिजवा रहे हैं। अब वह दोबारा अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं तो उसको भी हम तोड़ रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें...एमपी पुलिस भर्ती 2025: इन डॉक्यूमेंट्स के बिना रुक सकती है पुलिस भर्ती, आज ही कर लें तैयारी

व्यापारी बोला, मुझे जान का खतरा

द सूत्र के हाथ जो दो वीडियो लगे हैं उसमें व्यापारी नंदकिशोर गुप्ता नोट की गडि्डयां रखते हुए दिख रहे हैं। इसके संबंध में जब उनसे बात की गई तो व्यापारी ने कहा कि अभी मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। मुझे मंडी सचिव ने बात करने के लिए अपने पास बुलाया था और मुझे कुछ लोगों ने धमकाया है। इस पर मुझे जान का खतरा है। मैं पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए आवेदन देने जा रहा हूं। आपसे बाद में बात करूंगा। 

यह खबर भी पढ़ें...सरिस्का टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी, बाघिन ने दिया शावक को जन्म, अब कुल बाघ हुए 49

गेट वीडियो सचिव मंडी इंदौर
Advertisment