MP News : इंदौर क्लॉथ मार्केट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस आग में यहां की लगभग 22 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यहां पर किसी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी को नौकरी से कुछ समय पहले निकाल दिया था। उससे नाराज होकर उसने सिगरेट से एक दुकान में आग लगा दी। आग लगाने से पहले उसने दुकान के पास ही खड़े होकर सिगरेट का कश भी लगाया था। यह आग धीरे–धीरे कर बाकी की दुकानों में भी फैल गई।
चौकीदार ने दी फायर ब्रिगेड को सूचना
चौकीदार के अनुसार, उसने सुबह करीब 5:30 बजे मार्केट से लपटें निकलते देखीं। 6:30 बजे दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस आगजनी में सोनम कलेक्शन, दिलीप मैचिंग, लोटस फैशन, नर्सिंग की दुकान, दीप टेक्सटाइल्स, पूजा श्री, राज श्री फैब्रिक और कुइया टेलर सहित आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं। संकरी गलियों और भारी धुएं के कारण दमकल वाहनों को अंदर पहुंचने में कठिनाई हुई। स्थानीय लोगों की मदद से पाइप डालकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि, दुकानों में भारी मात्रा में कपड़ा होने के कारण अंदर अब भी धुआं बना हुआ है, जिसे पानी डालकर ठंडा किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में दोस्तों संग पार्टी कर रही युवती की आंख में लगी गोली, दोस्त छोड़कर भागे
नौकरी जाने से था नाराज
पुलिस ने बताया कि नौकरी से निकाले जाने पर नाराज कर्मचारी ने सेठ की दुकान में आग लगा दी। ये आग आसपास की 22 दुकानों में फेल गई, जिससे करोड़ों का नुकसान हो गया। घटना गुरुवार सुबह की है। पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में माना कि उसने सेठ से नाराज होकर दुकान में आग लगाई थी। उसका कहना है कि वह सिर्फ सेठ की दुकान को नुकसान पहुंचाना चाहता था। उसे नहीं पता था कि इतना बड़ा हादसा हो जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर के खरिया की दवा कंपनियां मॉडर्न, नंदिनी सहित जेनेथ, सिंडिकेट के सैंपल लगातार फेल
नकाब बांधकर पहुंचा आग लगाने
डीसीपी ऋषिकेश मीणा को घटना के बाद जानकारी मिली कि कपड़ा बाजार में किसी व्यक्ति आते-जाते देखा गया था। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए जांच शुरू की। आरोपी ने चेहरे पर नकाब बांध रखा था। पुलिस ने दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों से पहचान कराई। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स द्वारकापुरी में रहने वाला देवा है। देवा पहले दिलीप नाम के व्यापारी की सूट की दुकान में काम करता था। कुछ दिन पहले दिलीप ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। देवा ने काम के बदले कुछ पैसे मांगे थे, लेकिन दिलीप ने देने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर देवा नाराज चल रहा था।
यह खबर भी पढ़ें...हनी सिंह की टैक्स चोरी पर साउंड सिस्टम जब्त, कुमार विश्वास की कमर्शियल रामकथा पर चुप्पी
कैमरे में भी की थी छेड़छाड़
देवा ने पूछताछ में बताया कि वह देर रात करीब दो बजे के बाद कपड़ा बाजार पहुंचा। पहले उसने आसपास मौजूद चौकीदारों की गतिविधियों को देखा, फिर एक कैमरे से छेड़छाड़ की और चैनल गेट के पास स्थित दिलीप की दुकान में आग लगा दी। इसके बाद भाग गया।
यह खबर भी पढ़ें...Indore | अक्षय कांति बम और उनके पिता की बढ़ी मुश्किलें | दोनों पर चलेगा ट्रायल, नहीं मिली छूट