/sootr/media/media_files/2025/07/30/indore-collector-ashish-singh-relieves-senior-district-registrars-amresh-naidu-and-deepak-sharma-2025-07-30-14-43-58.jpg)
पंजीयन विभाग इंदौर में करीब एक साल से चल रही वरिष्ठ अधिकारियों की लड़ाई के बीच इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़ा आदेश जारी कर दिया। इसमें वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेश नायडू और दीपक शर्मा दोनों को ही तत्काल प्रभाव से 30 जुलाई को ही रिलीव होने का आदेश दे दिया है।
यह दिया गया आदेश
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश में कहा कि अमरेश नायडू प्रभारी वरिष्ठ जिला पंजीयक इंदौर 2 का प्रशासकीय आधार पर ट्रांसफर इंदौर हो गया है। वहीं प्रभारी वरिष्ठ जिला पंजीयक इंदौर 1 दीपक शर्मा का ट्रांसफर भी देवास में हो चुका है। दोनों को 30 जुलाई को दोपहर के पूर्व भारमुक्त किया जाता है।
खबर यह भी...इंदौर में अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, प्रतिबंधात्मक धारा में कलेक्टर के आदेश
क्या है दोनों के बीच का विवाद
दीपक शर्मा की इंदौर में नियुक्ति वरिष्ठ जिला पंजीयक के बतौर हुई। बाद में अमरेश नायडू भी इंदौर आ गए। दोनों के बीच विवाद चला कि वरिष्ठ कौन और प्रशासनिक रूप से विभाग का प्रमुख इंदौर में कौन है। इसी दौरान जून 2024 में तत्कालीन आईजीआर शेलवेंद्रन के समय नायडू को यह प्रभार देने के आदेश हुए। इसी के बाद दोनों अधिकारियों के बीच लगातार विवाद बढ़ते गए। मामला हाईकोर्ट तक गया। आखिरकार पंजीयन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए सभी वरिष्ठ जिला पंजीयकों को अपने पंजीययन क्षेत्र का प्रमुख बनाने का कार्यालयीन आदेश जारी किया। लेकिन लगातार शिकवा-शिकायतों का दौर जारी रहा। इसके बाद शासन ने पहले दीपक शर्मा का ट्रांसफर आदेश किया और फिर नायडू का। अब कलेक्टर ने दोनों को ही रिलीव कर दिया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
Indore Collector Ashish Singh | Indore Latest News | Mp latest news