MP News : इंदौर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा शनिवार शाम को पालदा इंडस्ट्रियल एरिया में पकड़ी गई अवैध भांग की फैक्ट्री किसकी है, इसका खुलासा द सूत्र कर रहा है। यह फैक्ट्री कांग्रेस नेता के परिवार से जुड़ी हुई है। आबकारी विभाग ने इस फैक्ट्री से भांग बनाने की मशीन और 300 किलो भांग पकड़ी थी। बता दें कि सादिक भी पहले पार्षद रह चुके हैं।
कांग्रेस पार्षद के देवर मंजूर की फैक्ट्री
द सूत्र को मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री और किसी की नहीं बल्कि वार्ड 73 के कांग्रेस पार्षद शाहीन सादिक खान के देवर यानी सादिक खान के भाई मंजूर मुजाहिद पिता मोहम्मद रफीक निवासी 48-49 ब्रुकबांड़ कॉलोनी इंदौर की है। आबकारी विभाग द्वारा अभी भले ही मौके से कर्मचारियों को पकड़ा है लेकिन इसमें नाम मंजूर का आया है।
खबर यह भी...BJP के डिप्टी सीएम देवड़ा और मंत्री शाह को घेरने इंदौर में कांग्रेस निकालेगी जय हिंद-तिरंगा यात्रा
मंजूर पर एक-दो नहीं 11 आपराधिक केस दर्ज
/sootr/media/post_attachments/5015d20f-f35.png)
मंजूर पर एक-दो नहीं बल्कि 11 केस दर्ज हैं। यह केस उस पर 1996 से 2020 के दौरान किए गए अपराधों के लिए हैं। इसमें आबकारी एक्ट के ही चार केस हैं तो एक केस राजगढ़ ब्यावरा में एनडीपीएस का भी है। वहीं इंदौर के रावजीबाजार में तीन केस, जूनी इंदौर थाने में तीन केस, तो वहीं लसूडिया, एरोड्रम, छत्रीपुरा, पंढरीनाथ इन सभी थानों में भी केस दर्ज हैं। इसमें आबकारी, एनडीपीएस के साथ ही मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसी धाराएं लगी हुई हैं। मंजूर का निवास 48-49 ब्रुकबांड़ कॉलोनी है और इसी के पड़ोस में पार्षद शाहीन सादिक खान का भी घर (50, ब्रुकबांड़ कॉलोनी) है।
खबर यह भी...NEET UG 2025 के रिजल्ट पर इंदौर हाईकोर्ट ने हटाई रोक, इन परीक्षा केंद्र के जारी नहीं होंगे
यहां पकड़ाई गई फैक्ट्री
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने टीम भेजकर यह दबिश कराई थी। आबकारी वृत्त छावनी की टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नायता मुंडला रोड, औद्योगिक क्षेत्र पालदा स्थित रेनबो पोलिमर्स फैक्ट्री के पीछे एक गोदाम में शनिवार को दबिश दी। यहां पर भांग पीसने और बनाने की एक बड़ी मशीन मिली। मौके पर लगभग 300 किलोग्राम अवैध भांग (पत्ती, बुरादा व पिसी हुई) बरामद की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, बबलू सोलंकी एवं राकेश अवासिया, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू दी गई है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
Indore News