इंदौर में सीएम को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को रास्ते में ही रोका, पुलिस ने ही ले लिया ज्ञापन
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, मप्र युवा कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मिथुन यादव ने बताया कि गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय से राजवाड़ा पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए निकले कांग्रेसजनों को पुलिस ने रोका।
कांग्रेस के नेता वैसे तो आए दिन बीजेपी के नेताओं को घेरने के नए–नए प्रयास करते दिखाई देते हैं, लेकिन उनके इन प्रयासों में पूरी कांग्रेस एकसाथ नजर आए यह कम ही देखने को मिलता है। ऐसा ही मंगलवार को भी हुआ, जबकि सीएम डॉ.मोहन यादव इंदौर के राजबाड़ा में कैबिनेट की मीटिंग ले रहे थे। तब कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के बाहर कुछेक कांग्रेसी इकट्ठा हुए और नारेबाजी करने लगे। यहां भी कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया। इसके बाद वे सीएम को ज्ञापन देने के लिए कुछ आगे बड़े ही थे कि उन्हें चौराहे पर ही पुलिस ने रोक लिया। यहीं पर उनसे ज्ञापन ले लिया गया। इसके बाद कांग्रेसी वापस लौट गए।
ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों से पुलिस की बहस
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव व मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के खेल प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष मिथुन यादव ने बताया कि गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय से राजवाड़ा पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए निकले कांग्रेसजनों को पुलिस ने रोका। इस दौरान पुलिस ने उनके साथ धक्का–मुक्की करते हुए बहस भी की।
उन्होंने बताया कि गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय के बाहर यशवंत रोड पर प्रधानमंत्री -मुख्यमंत्री का मुखौटा लगाकर आंखों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। आम जनता की समस्याओं व कर्नल सोफिया व सेना को लेकर अर्नगल टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को बर्खास्त करने की मांग भी की। उनका कहना था कि पीएम और सीएम के साथ भाजपा अभी तक चुप क्यों है।
यादव ने बताया कि उनके प्रदर्शन को लेकर पुलिस को एक दिन पूर्व ही सूचना मिल गई थी। इस पर उन्हें रोकने के लिए घर व अन्य स्थान पर पुलिस रात भर तलाशती रही। मगर यादव नहीं मिले। सुबह 6 बजे वे गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, तो कार्यालय के अंदर यादव को पुलिस बल ने नजरबंद कर दिया। कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी लगते ही कार्यकर्ता गांधी भवन पहुंचे और फिर आंदोलन किया गया।
यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन एसीपी हेमंत चौहान, थाना प्रभारी राजोरिया को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न 20 मुद्दों की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। असल शहर की जनता कई समस्याओं से बेहाल है और सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है।