/sootr/media/media_files/2025/07/09/indore-congress-protest-tax-2025-07-09-15-03-45.jpg)
इंदौर में नगर निगम के जरिए संपत्ति कर और जलकर की बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं इस विरोध प्रदर्शन में एक साथ 22 जोन पर कांग्रेस की टोली पहुंची। इसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए।
टैक्स बढ़ोतरी पर यह बोले पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर शहर के हित में यह आंदोलन कांग्रेस ने रखा है। शहर ने बीजेपी को महापौर, सांसद, सभी विधायक दिए लेकिन इसके बाद भी लोगों को क्या मिला। जलकर 200 से बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया गया। संपत्ति कर में औसतन 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई। इतना भ्रष्टाचार हुआ कि दो हजार करोड़ की नकली फाइलें बन गईं और 30 प्रतिशत कमीशन खा लिया गया। नेताओं को कमीशन बंट रहा है, ठेके मंजूर हो रहे हैं।
अब जेड आकार का ब्रिज बन रहा है
पटवारी बोले कि अब इंदौर में 90 डिग्री वाला जेड आकार का ब्रिज बन रहा है, क्यों बन रहा है, किसी को नहीं पता। हमारे सांसद को भी पता नहीं। सांसद मौन रहते हैं। अब इंदौर की जनता से आग्रह है कि कांग्रेस को विपक्ष में नहीं रखें। भ्रष्टाचारी लोग जिनको आपने वोट दिया, इनके शरीर से भ्रष्टाचार फूट रहा है।
भ्रष्टाचार जांचना है तो बीजेपी नेताओं की आज की स्थिति और दस साल पहले की हालत देख लीजिएगा। अगर आपका पार्षद गरीब है तो वह ईमानदार है, फॉर्च्यूनर पर आ गया है तो उसने भ्रष्टाचार किया है। एमआईसी के मेम्बरों की आज और 10 साल पहले की स्थिति का पता लगा लो। मप्र में 1 हजार 207 दिन बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी। नगर निगम ने जिन-जिन भ्रष्टाचार किए हैं, वे जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
हिस्ट्रीशीटर बीजेपी नेताओं के साथ घूम रहे हैं
पटवारी ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर, गुंडे-बदमाश हैं, जो बीजेपी के नेताओं के साथ खुलमखुला घूमते हैं। सांसद बने शंकर लालवानी, इन्होंने सांसद का धर्म नहीं समझा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारों से कहते हैं, देखना रे, ठीक कर दूंगा, ये क्या मैसेज है?
एक मंत्री तुलसीराम सिलावट हैं, उनकी पूरी विधानसभा में ट्रैफिक जाम है। जब वो पत्रकारों से बात करते हैं तो कहते हैं, देख लूंगा, तुम्हें बताऊंगा क्या? पटवारी ने कहा कि जोन में स्टिंग करो तो पता चलेगा कि निगम में कहां कितना कमीशन बंट रहा है। 30 प्रतिशत कमीशन खाया जा रहा है।
इन्होंने भी किया प्रदर्शन
शहर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस पार्षद दल के आह्वान पर जोन क्रमांक 12 हरसिद्धि जोन पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, इंदौर विधानसभा तीन के प्रभारी पिंटू जोशी, प्रदर्शन जोन-12 के प्रभारी अभय वर्मा, सुरेंद्र जैन, प्रभारी सन्नी राजपाल और अन्य कांग्रेसजनों द्वारा प्रदर्शन कर जोन अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
हरसिद्धि जोन पर प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने इंदौर नगर निगम को लूट की दुकान बना दिया है। बीजेपी नेता और अधिकारी शहर की जनता से वसूले जा रहे कर से मिल रही राशि का किस तरह दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
महापौर को एक्सीडेंटल बताया
वर्मा ने कहा कि एक्सीडेंटल महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम चुनाव में शहर की जनता को एक वचन दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी प्रकार की कोई नई कर वृद्धि शहर की जनता पर नहीं लादी जाएगी। वहीं इसके विपरीत शहर की जनता पर बेतहाशा कर वृद्धि लाद दी गई है।
हमने निगम जोन कार्यालयों पर प्रदर्शन से पूर्व सभी वार्डों में जनसंवाद किया। शहर की जनता से कर वृद्धि को लेकर बात की। इसका शहर की जनता में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह लुटेरी दुल्हन पूरे परिवार को सब्जबाग दिखती है, एक आदर्श और संस्कारी दुल्हन होने का स्वांग रचती है। शादी होने के तुरंत बाद ही पूरे घर का कीमती सामान और गहने, नगदी लूट कर फरार हो जाती है। पूरा परिवार अपने आप को छला हुआ महसूस करता है, ठीक उसी तरह बीजेपी के नेता भी जनता को इसी तरह छल और ठग रहे हैं।
यह सभी नेता रहे शामिल
जोन क्रमांक 12 के प्रदर्शन में मुख्य रूप से शकुंतला बड़े, वीरू झांझोट, विशाल चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया, गिरीश चितले, जगदीश जांम्बेकर, दानीश खान, जीतू होलकर, मुकेश पुरी, अशोक चतुर्वेदी, सत्यनारायण सलवाड़िया, इकबाल चप्पू, पप्पू बिरथरे, दिनेश सिलावट, महेंद्र चतुर्वेदी, सावन सिलावट, राकेश साहू, लखन परसवानी, गिरिश जोशी, विवेक खंडेलवाल, हिमांशु यादव, आलोक वर्मा, हलीमा बी, अभिषेक गावड़े, दादू रघुवंशी, राहुल साठे, आमिर खोखर, सन्नी पठारे, निलेश गोसर, राजा खान, अभिषेक भाई, पप्पू यादव, चिंटू झुरानी, सुनील चौहान, अभिषेक चतुर्वेदी, अंकित जोशी, संदीप यादव, जयराज प्रधान, रवि परमार सहित समस्त पार्षद प्रत्याशी, वार्ड प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
Indore | CONGRESS | Municipal Corporation | corruption | indore congress protest | Jitu Patwari | Madhya Pradesh | MP News | MP