भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद करने के आरोप में युवा कांग्रेस नेता गिरफ्तार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद करने के आरोप में राजधानी रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने एक स्थानीय युवा कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Youth Congress leader asish shinde arrested for helping KK Srivastava the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव की मदद करने के आरोप में राजधानी रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने एक स्थानीय युवा कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया है। युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर आरोप है कि उन्होंने फरार तांत्रिक केके श्रीवास्तव को भागने में मदद की थी और उसे अपनी गाड़ी में लगातार इधर-उधर घुमाता रहा। यही नहीं, उसने टिकट दिलाने के नाम पर कुछ लोगों से रुपए भी लिए थे, जो अब पुलिस जांच के दायरे में हैं।

इस गिरफ्तारी ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि केके श्रीवास्तव को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी माना जाता रहा है। श्रीवास्तव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उसके खिलाफ तांत्रिक क्रियाओं की आड़ में करोड़ों की ठगी, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस से बचने के लिए केके श्रीवास्तव ने 10 लाख से ज्यादा के iPhone तोड़े, नेपाल तक भागा

कौन है तांत्रिक केके श्रीवास्तव?

केके श्रीवास्तव खुद को "तांत्रिक" बताकर धार्मिक और राजनीतिक प्रभाव हासिल करने का दावा करता रहा है। पुलिस के मुताबिक, वह लोगों को नौकरी, पद, और मनचाहा फल दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। उसने देशभर में फैले म्यूल बैंक खातों के जरिये करोड़ों रुपये की ठगी की है।

पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि वह नकदी में कई बड़े नेताओं को पैसा पहुंचाता था, हालांकि अभी तक पुलिस को इस दावे का कोई दस्तावेजी प्रमाण नहीं मिला है।

ये खबर भी पढ़ें... भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव पर हवाला, मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज

केके श्रीवास्तव से पूछताछ में क्या खुलासा हुआ?

पुलिस रिमांड के दौरान केके श्रीवास्तव से पूछताछ में 300 करोड़ रूपए के लेनदेन और प्रॉपर्टी डील से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इन सुरागों के आधार पर पुलिस राजनीतिक और कारोबारी नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

हालांकि पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान केके श्रीवास्तव ने कई बार गुमराह करने की कोशिश की, जिससे जांच को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाना चुनौतीपूर्ण बन गया।

ये खबर भी पढ़ें... केके श्रीवास्तव से SIT करेगी पूछताछ... खाते में मिला 300 करोड़ का लेनदेन

शिंदे की गिरफ्तारी कैसे हुई?

तेलीबांधा पुलिस को जांच के दौरान ऐसे कई साक्ष्य मिले कि आशीष शिंदे ने केके श्रीवास्तव को जागरूकता के बावजूद फरार होने में मदद की, और उसे अपनी गाड़ी में लगातार घुमाकर पुलिस से बचाए रखा।

इन साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को पुलिस ने शिंदे को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजनीतिक और आर्थिक लेनदेन से जुड़े और बड़े नामों की भूमिका भी सामने आ सकती है।

ये खबर भी पढ़ें... करोड़ों की ठगी केस के आरोपी भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव को हाईकोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

राजनीतिक गलियारों में हलचल

शिंदे की गिरफ्तारी और केके श्रीवास्तव के दावों ने छत्तीसगढ़ की राजनीतिक फिजा में सनसनी फैला दी है। विपक्ष ने इस मुद्दे पर सत्ताधारी दल से जवाब मांगा है, जबकि कांग्रेस फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

चूंकि मामला धोखाधड़ी, तंत्र-मंत्र और कथित राजनीतिक गठजोड़ से जुड़ा है, इसलिए आने वाले दिनों में यह मामला और भी गहराने की संभावना है।

युवा कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी से साफ हो गया है कि पुलिस अब इस ठगी मामले को लेकर सिर्फ तांत्रिक पर नहीं, बल्कि उससे जुड़े पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कस रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

केके श्रीवास्तव फ्रॉड केस | कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार | Ashish Shinde arrested | KK Srivastava case | Raipur police action

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Raipur police action केके श्रीवास्तव फ्रॉड केस कांग्रेस नेता आशीष शिंदे गिरफ्तार तांत्रिक केके श्रीवास्तव Ashish Shinde arrested KK Srivastava case