पटाखे फोड़ने पर हुए विवाद में थी बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की साजिश

इंदौर में पटाखे फोड़ने की घटना को लेकर छत्रीपुरा थाने के रविदासपुरा में हुए उपद्रव मात्र एक घटना नहीं थी। इस मामले में पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर से इसके पीछे गहरी साजिश सामने आ रही है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
, Ravidaspura
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE : इंदौर में पटाखे फोड़ने की घटना को लेकर छत्रीपुरा थाने के रविदासपुरा में हुए उपद्रव मात्र एक घटना नहीं थी। इस मामले में पुलिस द्वारा लिखी गई एफआईआर से इसके पीछे गहरी साजिश सामने आ रही है। इसमें लैंड जिहाद (लोगों को भगाकर जमीन पर कब्जा करने) और साथ ही बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की साजिश दी। यह खुलासा इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर से हुआ है।

अलग-अलग केस में 14 बने आरोपी

पुलिस ने इस मामले में दो केस दर्ज किए हैं और 14 नामजद आरोपी बने हैं। इसमें एक युवक की शिकायत पर शानू शेख बैंडवाला, अमान, अल्ताफ, फैजल गैरेजवाला, नानू, राजा, जावेद, नईम, अनीस, यास्मिन, आईशा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस हुआ।

इनके पास पत्थर के साथ पिस्टल भी थी

इसमें सामने आया है कि उपद्रवी बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और मोहल्ले (रविदासपुरा) में गरीब वर्ग के लोगों को भगाकर कब्जा करना चाहते थे। लैंड जिहाद का प्रयास कर रहे थे। उपद्रवियों के पास पत्थर ही नहीं बल्कि चाकू, तलवार, लट्ठ और पिस्टल भी थी।

इस तरह किया हमला

एफआईआर में है कि शानू बैंडवाला और अल्ताफ चाकू लेकर लोगों पर हमला कर रहे थे। उन्होंने जातिसूचक शब्द कहे और सभी को भगाकर मोहल्ले में कब्जा करने की मंशा थी। अमान तलवार लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। युवक के साथियों सचिन, सुजल, मोनू, महेंद्र, जितेंद्र, कृष्णा, श्यामलाल पर फैजल, नानू, राजा, जावेद, अनीस जनरेटरवाला ने हमला कर दिया।

उपद्रवी महिलाओं ने फैंके पत्थर

युवक ने बताया कि यास्मिन और आईशा नामक महिलाओं ने छतों से पत्थर और फर्शियां फेंकीं। पूरा हमला सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था। उपद्रवी छतों पर पत्थर और हथियार लेकर छुपे थे।

बच्चों के पटाखा फोड़ने के विवाद में दो पक्षों में पथराव, गाड़ियां फोड़ीं

एक अन्य एफआईआर में यह लिखा

एक अन्य व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए केस में है कि शानू शेख बैंडवाला, सलमान, अयान और मुन्ना नेता ने विवाद किया। सलमान ने बच्चियों को लात-घूंसों से मारा और एक बच्ची को गोद में उठाते हुए कहा कि इसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करना है। बच्ची को उससे छुड़ा लिया गया और इस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। अयान पिस्टल लेकर आया था, उसने पीड़ित की भांजी की कनपट्टी पर पिस्टल अड़ाई और गोली मारने की धमकी दी।

पत्थर फेंकने वालों पर रासुका

इस पूरे मामले में पुलिस ने सीपी संतोष सिंह के आदेश पर तत्काल और सख्त एक्शन ली, जिसके चलते उपद्रव फैल नहीं सका। डीसीपी ऋषिराज मीणा ने बताया कि घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पत्थर फेंकने वाले मुख्य आरोपी शानू और सलमान के खिलाफ रासुका लगा दी गई है। साथ ही पूरे एरिया को स्कैन करते हुए जितने भी आपराधिक रिकार्ड वाले असामाजिक तत्व है, उनकी सूची बनाई जा रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश पटाखा फोड़ने पर विवाद इंदौर न्यूज Indore News एमपी हिंदी न्यूज