INDORE. इंदौर में बच्चों के पटाखा फोड़ने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। हालत इतने बिगड़े कि छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पथराव हो गया, गाड़ियों के कांच फोड़े और गाड़ियों में आग लगा दी। यह सब थाने से सौ मीटर की दूरी पर हुआ। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और हालत अभी काबू में है। वहीं इस घटना को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है ऐसे घटना में हमें स्वीकार नहीं है...
"यह हमारी सरकार में स्वीकार्य नहीं है" - Indore के छत्रीपुरा में हिंसक घटना पर बोले CM मोहन यादव।#indore #madhyapradesh #mpnews #mppolice #CMMadhyaPradesh #CMMohanYadav #jitupatwari #bjp #congress #TheSootr | @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @KailashOnline @mppolice@BJP4MP… pic.twitter.com/yiot20KOHf
— TheSootr (@TheSootr) November 1, 2024
इंदौर श्री गुरुसिंघ सभा चुनाव फिर आगे बढ़ेंगे, इसलिए बदलेगी तारीख
इस तरह हुआ विवाद
छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के रविदासपुरा में पटाखा फोड़ने पर विवाद हुआ। आरोप है कि एक वर्ग विशेष ने दूसरे वर्ग के घरों को टारगेट कर पथराव किया। खड़ी गाड़ियां भी फोड़ दी। एक ऑटो में भी आग लगा दी गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग थाने पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की गई। दूसरा वर्ग थाने पर पहुंच गया। बीजेपी उपाध्यक्ष और विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ भी थाने पहुंच गए।
इंदौर में दिवाली की रात निगम की जला दी गई JCB, राजवाड़ा में कार भी जली
पुलिस ने तत्काल संभाली स्थिति
पुलिस ने तत्काल हालात को संभालते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। डीसीपी ऋषिराज मीना के साथ ही मल्हारगंज, पंढरीनाथ, सराफा थाने का बल व अन्य पुलिस अधिकारी एसीपी, एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रां डीसीपी व अन्य मौके पर पहुंच गए।
इंदौर में दिवाली की रात निगम की जला दी गई JCB, राजवाड़ा में कार भी जली
पुलिस तलाश में जुटी
घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की पुलिस ने पहचान शुरू कर दी है। इसके लिए टीम बना दी गई है। वहीं घायलों का उपचार और मेडिकल कराया जा रहा है। डीसीपी मीना ने बताया कि क्षेत्र में अब शांति है और घटना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदू संगठन की कार्रवाई की मांग
मालिनी गौड़ के बेटे व हिंदू रक्षक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़, हिंदूवादी संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने पहुंचे। सभी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। थाने पर अभी भी लोग बैठ हुए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक