/sootr/media/media_files/2024/11/01/Ttp6Vl7E9aj0Eje9MaMF.jpg)
इंदौर में 31 अक्टूबर, दिवाली की रात को दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं और रात भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और अमला व्यस्त रहा। असामाजिक तत्व भी बाज नहीं आए। होटल, टेंट हाउस, दुकान व कई अन्य जगहों पर भी आग लगने की खबरें सामने आई हैं।
यहां जला दी गई निगम की जेसीबी
इंदौर में बजरंग नगर इलाके में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने नगर निगम की जेसीबी में आग लगा दी। बीट के पुलिस जवानों ने आग पर काबू पाया। हीरानगर पुलिस ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों का काम है। जवाहर मार्ग पर रात में रजत जैन की कार नंबर MP11TC5969 में आग लग गई। कार में पूरा परिवार था। आग से कार जलकर खाक हो गई। समय पर पूरा परिवार बाहर आ गया था।
युवती को जलाने के मामले को लेकर भड़के जीतू पटवारी, तालिबान से की तुलना
इन जगहों पर भी लगी आग
जीएनटी मार्केट में आग लगने की सूचना मिली। अम्मार नगर में बादशाह मंडपम टेंट हाउस में आग लग गई। फायर ब्रिगेड़ गाड़ियों ने 40 हजार लीटर से ज्यादा पानी डालकर आग पर काबू पाया। होटल अमर विलास, नयापुरा मजिस्द के पास कारखाना, निपानिया जोशी का मकान, रेलवे गोदाम के यहां जैन प्रॉपर्टी दुकान, रावजी बाजार थाने में जब्ती की एक बाइक में भी आग लग गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक