/sootr/media/media_files/rAR0XyqEX9ahc8MlXAwQ.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE : सफाई में नंबर वन इंदौर नगर निगम ( Indore Municipal Corporation ) में हर दिन नया विवाद खड़ा हो रहा है। एक औऱ् चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो दिन पहले नगर निगम के राजस्व मुख्यालय में सहायक बिल कलेक्टर अभिषेक उर्फ बंटी शर्मा ने कपड़े उतारकर अर्धनग्न होकर हंगामा किया ( Bunty Sharma took off her clothes and became half naked ) )। उसने एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर की धौंस जमाते हुए विवाद किया। इस दौरान वहां महिला स्टाफ भी मौजूद था। बताया जा रहा है कि उसके पास कुछ हथियार भी था, जिसके चलते सभी ने चुप्पी साध ली और किसी ने इसकी लिखित शिकायत नहीं की।
यह है विवाद
सूत्रों के अनुसार शर्मा का भाई बिल कलेक्टर है। कुछ दिन पहले किसी ने उसकी शिकायत कर दी। इसी बात से बंटी उर्फ अभिषेक नाराज हो गया। वह बुधवार के दिन दोपहर में राजस्व मुख्यालय पहुंचा और वहां पर एक-एक कर कपड़े उतारने लगा और हंगामा खड़ कर दिया। फिर बोला कि मैं राजेंद्र राठौर का आदमी हूं कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता है। काफी देर तक मुख्यालय में हंगामा चलता रहा।
कर्मचारी नेता पहुंचे तो किया बीच बचाव
इसी बीच वहां पर किसी काम से कर्मचारी नेता प्रणय तिवारी व अन्य भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने अभिषेक को समझाया और उसे फिर बाहर ले गए। साथ ही स्टाफ के लोगों से भी बात की और मामला शांत कराया। तिवारी ने द सूत्र से कहा कि अभिषेक नादान है, हल्का सा विवाद था औऱ् कोई बड़ी बात नहीं थी। सभी ने उसे समझा दिया और फिर वह चला गया था। ऐसा कोई बड़ा विवाद जैसा धौंस जमाने या कुछ और करने वाली कोई बात ही नहीं है।
राजेंद्र राठौर बोले मुझे जानकारी नहीं
इस मुद्दे पर द सूत्र ने राजेंद्र राठौर से भी बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा नाम लेकर किसी ने कुछ धौंस जमाई या कुछ किया है इसकी मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है। ऐसा कुछ होता है तो सबसे पहले तो मैं ही कार्रवाई करूंगा।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें