/sootr/media/media_files/2025/06/06/lY4bZSmF4mbeS4h2gN90.jpg)
The Sootr
इंदौर से शिलांग हनीमून पर गए दंपति में से राजा की हत्या हो चुकी है और साेनम अभी तक लापता है। उसकी तलाश में भाई गोविंद सर्चिंग टीम के साथ तलाश कर रहे हैं। इधर, सोनम के परिवार के लोग अब ज्योतिष के पास पहुंच गए हैं और नए–नए टोने टोटके कर रहे हैं। ज्योतिष के कहने पर उन्होंने अपने घर के दरवाजे पर सोनम की उल्टी फोटो भी लटका दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह एक पारंपरिक मान्यता है। ऐसा करने से लापता व्यक्ति जल्द सुरक्षित लौट आता है।
5 जून 2025 का था विदाई का मुहुर्त
सोनम के पिता देवीसिंह रघुवंशी का कहना है कि हमने जब शादी का मुहुर्त निकलवाया था। उसी दौरान सोनम की मायके से ससुराल के लिए विदाई का मुहुर्त भी निकलवाया था। श्री गुरू गोरक्षनाथ ज्योतिष कार्यालय के साहित्याचार्य पं. एनके पाण्डेय ने मुहुर्त में बताया था कि 5 जून 2025 गुरूवार तिथि ज्येष्ठक शुभ पक्ष, दशमी गंगा दशहरा समय दोपहर 12 से 3 बजे तक शुभ रहेगा। या शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक शुभ रहेगा।
/sootr/media/media_files/2025/06/06/sonam-photo-219170.jpg)
घर के दरवाजे पर टांगी सोनम की उल्टी फोटो
सोनम और राजा जब 23 मई 2025 से गायब हुए थे तो सोनम के परिवार के लोग उनके परिवारिक ज्योतिष के पास पहुंचे थे। उसके बाद ज्योतिष ने उन्हें कुछ उपाय बताए थे। परिजनों ने बताया कि ज्योतिष ने भरोसा दिलाया है कि घर के दरवाजे पर सोनम की उल्टी फोटो लटका दी जाए। इससे सोनम की तलाश में लाभ मिलेगा। उसी के बाद से परिजनों ने यह टोटका किया है। जिसमें सोनम की नीली साड़ी वाली फोटो को अपने कुश्वाह नगर वाले घर में दरवाजे के ठीक ऊपर लटका दिया गया है।
/sootr/media/media_files/2025/06/06/sonam-photo2-662275.jpg)
सोनम के भाई का दावा उसका अपहरण हुआ
सोनम की तलाश में शिलांग में रुके उसके भाई गोविंद का कहना है कि सोनम और राजा का असम गुवाहाटी जाने का प्लान था लेकिन पता नहीं शिलांग कैसे आए कब इन्होंने प्लान बनाया यह किसी को नहीं पता। भाई गोविंद का दावा है कि सोनम अभी जिंदा है और उसका अपहरण हुआ है। जबकि शिलांग पुलिस अपहरण के लिहाज से उसकी तलाश कर ही नहीं है। वह तो सोनम की मौत होने का मानकर खाई में ही उसकी तलाश कर रही है। जबकि आसपास के लोगों से पूछताछ करें तो संभवत: सोनम का कोई सुराग मिल सकता है।
/sootr/media/media_files/2025/06/06/sonam-jyotish-381611.jpg)
यह खबर भी पढ़ें...Free Classified : भोपाल में 5 हजार वर्गफीट का फार्महाउस बिक्री के लिए उपलब्ध है
राजा के भाई का दावा सोनम को बेच दिया
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि हमने जो स्थानीय लोगों से सोनम को लेकर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली बातें बताई। बताया गया कह जो भी नए कपल आते हैं उसमें अगर लड़की पसंद होती है तो लड़के को मार देते हैं और लड़की को बेच देते हैं। वहां से बांग्लादेश मात्र 50 किलोमीटर ही दूर है। हमें ऐसा बताया गया कि अगर वहां पर कोई भी हादसा होता है तो स्थानीय लोग उसका आरोप बांग्लादेशियों पर लगा देते हैं। अभी तक जो भी सर्च ऑपरेशन चला है उसके मुताबिक हमें लगता है कि सोनम को बेच दिया गया है। क्योंकि जहां पर राजा की बॉडी मिली है उस स्थिति से देखकर ऐसा लगता है कि जब अगर राजा की हत्या की है तो फिर सोनम को भी मार दिया होता। दोनों की लाश आसपास ही मिलती, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं मिला है। हमारा मानना है कि सोनम को कहीं लेजाकर बेच दिया होगा।
यह खबर भी पढ़ें...Free Classified : इंदौर में 6 हजार 500 वर्गफीट पर बनी दुकान किराए के लिए उपलब्ध है
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us