इंदौर में हिस्ट्रीशीटर महिला की झोपड़ी से मिली 1 करोड़ की ब्राउन शुगर, 48 लाख कैश भी बरामद

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीमा नाथ अपनी झोपड़ी में नशे का सौदा कर रही है। तीन टीमों और महिला बल के साथ की गई दबिश में पुलिस ने झोपड़ी से 516 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए) बरामद की।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh816 (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार चल रहा था। इसकी सरगना हिस्ट्रीशीटर महिला सीमा नाथ (32) पत्नी महेश टोपी को क्राइम ब्रांच ने रविवार शाम रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान महिला के परिजनों ने पुलिस से झड़प की, जिसके बाद हालात संभालने के लिए स्थानीय थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। आरोपी की झोपड़ी से इतना कैश मिला कि उसको गिनने के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ी। 

516 ग्राम ब्राउन शुगर, 48.5 लाख कैश जब्त

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीमा नाथ अपनी झोपड़ी में नशे का सौदा कर रही है। तीन टीमों और महिला बल के साथ की गई दबिश में पुलिस ने झोपड़ी से 516 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए) बरामद की। इसके अलावा लोहे की कोठियों से 48 लाख 50 हजार रुपए कैश भी मिला, जिसे कपड़ों के बीच छुपाया गया था। देर रात तक पुलिसकर्मी नोट गिनते रहे।

crime branch
पुलिस ने बताई पूरी कहानी

ड्रग्स का कारोबार किया कबूल 

पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त किया, जिसका उपयोग ड्रग्स तौलने और टोकन बनाने के लिए किया जाता था। पूछताछ में सीमा ने कबूल किया कि वह अपने साथी रवि काला के साथ सस्ते दामों पर नशे का सामान खरीदती और इंदौर में ऊंचे दामों पर बेचती थी। सीमा खुद भी नशे की आदी है और अब तक करीब दर्जनभर मामलों में जेल जा चुकी है।

note
इस तरह से मशीन से गिने नोट

गिरफ्तारी से बचने के लिए करती थी नाटक

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सीमा कई बार गिरफ्तार होने से बच चुकी है। वह पुलिसकर्मियों के सामने अपने कपड़े फाड़कर झूठे आरोप लगाने की धमकी देती थी। इसी वजह से पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई से कतराती थी। 

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर के पास मानपुर के क्रिकेट टूर्नामेंट में चली गोलियां, वीडियो में युवक गोली चलाते दिखे, ग्रामीण दहशत में

परिवार का आपराधिक इतिहास

सीमा नाथ के आपराधिक संबंध भी गहरे हैं। उसके दो भाई चेतन नाथ और अर्जुन नाथ सिरपुर इलाके के चर्चित अतुल बंसल हत्याकांड में शामिल रहे हैं। वहीं, उसका पति महेश टोपी भी नशे के धंधे में सक्रिय है। परिवार की दुश्मनी कुख्यात अपराधी शुभम नेपाली से चल रही है, जिसे कुछ दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर पुलिस महिला आरोपी ड्रग्स