/sootr/media/media_files/wxlMw3LmtlReGpwT4l3f.jpg)
संजय गुप्ता, INDORE.Indore DAVV :देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में एमबीए के हुए पेपर लीक कांड में नया विवाद शुरू हो गया है। कुलपति डॉ. रेणु जैन (सीनियर IAS अनुराग जैन की बहन) ने इस लीक कांड में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर बयान दे डाला। एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बंद कमरे में हुई चर्चा का खुलासा खुद एबीवीपी ने किया है।
एबीवीपी ने बताया, कुलपति ने दिए ये तर्क
एबीवीपी के महानगर मंत्री सार्थक जैन ने बताया कि हम पेपर लीक कांड में यूनिवर्सिटी के दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने के लिए ज्ञापन देने गए थे। एबीवीपी के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के सीएम को भी ईडी ने बंद किया और वह जब सही होकर भी जेल में रह सकते हैं तो फिर हमारी यूनिवर्सिटी में भी बहुत गलती है, उसके बाद हमारे लोग भी बाहर क्यों नहीं रह सकते हैं। हमारी मांग थी कि दोषियों को जेल में बंद करना चाहिए, इस पर उन्होंने इस पेपर लीक कांड और हमारी मांग पर कुलपति ने यह तर्क दिए।
काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, एक और पेपर लीक
एमबीए प्रथम सेमेस्टर के अभी तक दो पेपर लीक हुए थे वहीं बुधवार रात को तीसरा पेपर भी लीक हो गया। वाट्सअप पर इस पेपर के सौदे होने के बाद, इसकी जानकारी एबीवीपी ने रजिस्ट्रार को दी, इसके बाद रातों रात पेपर बदला गया और दूसरा पेपर परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। इसी मामले में एबीवीपी ने गुरुवार दोपहर में यूनिवर्सिटी में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी। एबीवीपी का कहना है कि इसमें यूनिवर्सिटी से ही मिलीभगत है और दोषियों को बचाया जा रहा है।