इंदौर में मूक–बधिर युवती को दिनभर बंधक बनाकर रखा और किया दुष्कर्म

एमआईजी पुलिस के मुताबिक ये घटना शुक्रवार की है। थाने के पास ही स्थित एक कॉलोनी में रिश्तेदार के यहां रह रही पीड़ित युवती सुबह से ही घर से अचानक गायब हो गई थी।

author-image
Vishwanath singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में एक मूक–बधिर युवती (उम्र 19 वर्ष) से घर के सामने ही काम करने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। वह युवती को बहला–फुसलाकर गोम्मटगिरी के पीछे स्थित समर्थ गोल्ड सिटी में ले गया और यहां निर्माणाधीन भवन व झोपड़ी में उसे दिनभर बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसने मकान और झोपड़ी में लेजाकर युवती से दो बार दुष्कर्म किया। जैसे–तैसे उसने भागकर अपनी जान बचाई और घर आकर परिजनों को घटना बताई। रात को ही परिजन उसे लेकर एमआईजी थाने पहुंचे और शिकायत की। मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।

रात को बदहवास हालत में घर पहुंची

एमआईजी पुलिस के मुताबिक ये घटना शुक्रवार की है। थाने के पास ही स्थित एक कॉलोनी में रिश्तेदार के यहां रह रही पीड़ित युवती सुबह से ही घर से अचानक गायब हो गई थी। जब काफी देर तक वह नहीं मिली तो परिजनों ने उसे आसपास तलाशना शुरू कर दिया। वह कहीं नहीं मिली तो एमआईजी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। रात में करीब 8 से 9 बजे के बीच युवती घर पहुंची। वह बदहवास थी, बहुत रो रही थी। वह साइन लैंग्वेज में कुछ बता भी रही थी, लेकिन परिजन कुछ समझ नहीं पा रहे थे। इस पर पुलिस ने आनंद मूक–बधिर सर्विस सोसायटी के डॉ. आनंद पुरोहित और मोनिका पुरोहित को मदद के लिए बुलाया गया।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर के MY में कायाकल्प 2 में 13 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप, EOW का आधा दर्जन डॉक्टरों को नोटिस

साइन लैंग्वेज में बताया बाइक पर बैठाकर ले गया था

यहां उन्होंने युवती से बात करके पूरा घटनाक्रम समझा और फिर पुलिस को साइन लैंग्वेज का अर्थ बताते हुए कहा कि उसके साथ रेप हुआ है और आरोपी उसका परिचित ही है। युवती ने बताया कि आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर कहीं दूर लेकर गया था। इस पर युवती द्वारा बताई जगह पर ऑटो से उसे लेकर गए। गोम्मटगिरी के पीछे स्थित समर्थ गोल्ड सिटी में मकान बन रहे हैं। यहां पर एक मकान में आरोपी सोनू लेकर गया और उसके साथ गलत हरकत की।

यह खबर भी पढ़ें...क्यों उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के घर पर अचानक पहुंच गई पुलिस?

दिनभर भूखा रख करता रहा दुष्कर्म

युवती ने इशारों में बताया कि आरोपी उसे बहला–फुसलाकर यहां पर ले आया। इसके बाद उसे यहां पर बंधक बनाकर दिनभर रखा। इस दौरान आरोपी ने दिनभर भूखा रखा और उसके साथ दो बार दुष्कर्म भी किया। जब रात को आवाजाही कम हो गई तो युवती जैसे–तैसे कर मौका पाकर वहां से भाग गई।

यह खबर भी पढ़ें...Madhya Pradesh का बहुचर्चित बंशी गुर्जर फर्जी एनकाउंटर चर्चा में | CBI ने की है दो बड़ी गिरफ्तारियां

घर के सामने बन रहे मकान में करता है मजदूरी

युवती ने डॉ. पुरोहित को बताया कि आरोपी उसके घर के सामने बन रहे मकान में मजदूरी का काम करता है। वह पिछले एक सप्ताह से वहां काम पर आ रहा था और युवती से किसी ना किसी बहाने से बातचीत करता था। इसी दौरान उसने युवती को झांसे में ले लिया था। इसका फायदा उठाकर वह युवती को बाइक पर बैठाकर वहां से ले गया था। 

यह खबर भी पढ़ें...Indore | नगर निगम में नमाज पर बवाल, सभापति की सफाई, मेयर ने किया बचाव; मुस्लिम पार्षद बोलीं- कोई बम

साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट से समझ रहे घटनाक्रम

एमआईजी टीआई सीबी सिंह ने बताया कि युवती अपनी एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी। वहीं सोनू भी सामने एक मकान में काम करता था। इसके चलते दोनों एक-दूसरे को पहचानते थे। साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट्स की मदद से पीड़िता से पूछताछ कर सारा घटनाक्रम समझ रहे हैं। 

 

MP News Indore News Gommatgiri Trust land in Indore rape victim