IDA का ब्रोशर बनाने में फर्जीवाड़ा, विएतनाम के कन्वेंशन सेंटर की फोटो, AI और दूसरे आर्किटेक्ट के ग्राफिक लिए, बजट का फुग्गा भी फूटा

कवर पर आईडीए के बजट अनुमान 2024-25 लिखा है और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव की फोटो लगी है। साथ ही एक बड़ी कवर फोटो लगी है जिसमें हाईराइज मल्टी और चौड़ी रोड है। यह कवर फोटो आर्टिफिशियल है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
wew
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) पर लगातार बड़े भूमाफिया होने के आरोप लगते रहे हैं, हजारों एक़ड़ जमीन स्कीम में उलझाई हुई है। अब उनके कंसल्टेंट ने बिल्डर जैसे फर्जी ब्रोशर भी बनाने शुरू कर दिए हैं। यह हुआ है बुधवार 19 जून को, जब आईडीए के बजट की कॉपी सामने आई। द सूत्र ने इस पूरे ब्रोशर की जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।

कवर फोटो से ही फर्जीवाड़ा

कवर पर आईडीए के बजट अनुमान 2024-25 लिखा है और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव की फोटो लगी है। साथ ही एक बड़ी कवर फोटो लगी है जिसमें हाईराइज मल्टी और चौड़ी रोड है। यह कवर फोटो आर्टिफिशियल है। इसे जब गूगल पर डालो तो इसे लेकर डिटेल सामने आ जाती है। इसकी डिटेल में आगे बस्टलिंग सिटी लाइव वॉलपेपर आ जाता है। यह फोटो जनवरी 2023 में गूगल पर अपलोड हुई है।

फर्जीवाड़ा का फोटो

8o89

असली फोटो

ज9हदज

कन्वेंशन सेंटर में तो हद कर दी, विएतनाम का उठा लिया

आईडीए सुपर कॉरिडोर पर कन्वेंशन सेंटर बना रहा है। इसके लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान रखते हुए इसकी एक फोटो भी चस्पा की गई है। द सूत्र ने इसकी जांच की तो यह विएतनाम के फू येन कन्वेंशन सेंटर की निकली। यह साल 2016-17 का उनका प्रोजेक्ट है। यह सम फोटो उठाकर बताया गया है कि हम इस तरह का बनाएंगे।

फर्जीवाड़ा का फोटो

ौोैीाैा

असली फोटो

57876

 

स्टार्टअप पार्क में भी इसी तरह का झोल

आईडीए यहीं नहीं रूका। उन्होंने स्टार्टअप पार्क के लिए डिटेल दी है, यह भी सुपर कॉरिडोर पर आ रहा है। इसमें भी दो फोटो लगाई है। एक फोटो में टिवन टॉवर बताए गए हैं। यह फोटो आर्किटेक्ट विवेक भोले द्वारा जनवरी 2024 में पब्लिक की गई है और उनकी साइट पर यह फोटो मौजूद है।  IDA का ब्रोशर बनाने में फर्जीवाड़ा 

फर्जीवाड़ा का फोटो

787

असली फोटो

ो्ाौै्

आईडीए चेयरमैन चावड़ा के लुभावने बजट का फुग्गा फूट गया

वहीं इस बार आईडीए के प्रशासक बोर्ड के पास हुए 2024-25 बजट ने एक साल पहले चुनावी साल में तत्कालीन चेयरमैन जयपाल सिंह चाव़ड़ा द्वारा लगाए गए राजनीतिक बजट का फुग्गा फोड़ दिया। बजट में कैसे लुभावने सपने दिखाए गए थे, इसकी सच्चाई सामने आ गई।

जो बजट इसके पहले करीब 6 हजार करोड़ रुपए का था वह इस बार एकदम से 1135 करोड़ रुपए पर आ गया। बीते बजट की कई घोषणाएं कागजों पर ही सिमटी रही। ना स्टार्टअप पार्क बना, ना कन्वेंशन सेंटर, ना ही बच्चों के लिए च्लिड्रिन पार्क. ना महिलाओं के लिए उद्यमिता केंद्र धरातल पर उतरा। 

बोर्ड बैठक में यह सभी अधिकारी मौजूद रहे

बोर्ड बैठक में आईडीए प्रशासक व संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह, कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, टीएंडसीपीके ज्वाइंट डायेरक्टर शुभाशीष बैनर्जी, चीफ इंजीनयिर पीडब्ल्यूडी सीएस खरत, चीफ इंजीनयर एमपीईबी सीताराम बमनके, पीएचई से अजय श्रीवास्तव व आईडीए सीईओ व बोर्ड सचिव आरपी अहिरवार मौजू थे।

ये भी पढ़िये...

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज डिंडौरी में, विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल

इस तरह रहा बजट बजट का हाल- बजट 2023-24 अनुमान

कुल प्राप्तियां 6005 करोड़ रुपए, कुल व्यय 3081 करोड रुपए. नकद प्रवाह 2973 करोड़, अंतिम अवशेष 3432 करोड़ रुपए

बजट 2023-24 वास्तविक

कुल प्राप्तियां- 857 करोड़ रुपए. कुल व्यय 471 करोड़ रुपए, नकद प्रवाह 385 करोड़ रुपए, अंतिम अवषेष 893 करोड़ रुपए

बजट 2024-25 अनुमान

कुल प्राप्तियां- 1135 करोड़ रुपए, कुल व्यय 1093 करोड़ रुपए, नकद प्रवाह 42 करोड़ रुपए, अंतिम अवषेष 936 करोड़ रुपए

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sanjay gupta

इंदौर विकास प्राधिकरण IDA का ब्रोशर बनाने में फर्जीवाड़ा आईडीए चेयरमैन चावड़ा आईडीए सुपर कॉरिडोर आईडीए के बजट अनुमान 2024-25