संजय गुप्ता, INDORE
इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) पर लगातार बड़े भूमाफिया होने के आरोप लगते रहे हैं, हजारों एक़ड़ जमीन स्कीम में उलझाई हुई है। अब उनके कंसल्टेंट ने बिल्डर जैसे फर्जी ब्रोशर भी बनाने शुरू कर दिए हैं। यह हुआ है बुधवार 19 जून को, जब आईडीए के बजट की कॉपी सामने आई। द सूत्र ने इस पूरे ब्रोशर की जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।
कवर फोटो से ही फर्जीवाड़ा
कवर पर आईडीए के बजट अनुमान 2024-25 लिखा है और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव की फोटो लगी है। साथ ही एक बड़ी कवर फोटो लगी है जिसमें हाईराइज मल्टी और चौड़ी रोड है। यह कवर फोटो आर्टिफिशियल है। इसे जब गूगल पर डालो तो इसे लेकर डिटेल सामने आ जाती है। इसकी डिटेल में आगे बस्टलिंग सिटी लाइव वॉलपेपर आ जाता है। यह फोटो जनवरी 2023 में गूगल पर अपलोड हुई है।
फर्जीवाड़ा का फोटो
असली फोटो
कन्वेंशन सेंटर में तो हद कर दी, विएतनाम का उठा लिया
आईडीए सुपर कॉरिडोर पर कन्वेंशन सेंटर बना रहा है। इसके लिए बजट में एक करोड़ रुपए का प्रावधान रखते हुए इसकी एक फोटो भी चस्पा की गई है। द सूत्र ने इसकी जांच की तो यह विएतनाम के फू येन कन्वेंशन सेंटर की निकली। यह साल 2016-17 का उनका प्रोजेक्ट है। यह सम फोटो उठाकर बताया गया है कि हम इस तरह का बनाएंगे।
फर्जीवाड़ा का फोटो
असली फोटो
स्टार्टअप पार्क में भी इसी तरह का झोल
आईडीए यहीं नहीं रूका। उन्होंने स्टार्टअप पार्क के लिए डिटेल दी है, यह भी सुपर कॉरिडोर पर आ रहा है। इसमें भी दो फोटो लगाई है। एक फोटो में टिवन टॉवर बताए गए हैं। यह फोटो आर्किटेक्ट विवेक भोले द्वारा जनवरी 2024 में पब्लिक की गई है और उनकी साइट पर यह फोटो मौजूद है। IDA का ब्रोशर बनाने में फर्जीवाड़ा
फर्जीवाड़ा का फोटो
असली फोटो
आईडीए चेयरमैन चावड़ा के लुभावने बजट का फुग्गा फूट गया
वहीं इस बार आईडीए के प्रशासक बोर्ड के पास हुए 2024-25 बजट ने एक साल पहले चुनावी साल में तत्कालीन चेयरमैन जयपाल सिंह चाव़ड़ा द्वारा लगाए गए राजनीतिक बजट का फुग्गा फोड़ दिया। बजट में कैसे लुभावने सपने दिखाए गए थे, इसकी सच्चाई सामने आ गई।
जो बजट इसके पहले करीब 6 हजार करोड़ रुपए का था वह इस बार एकदम से 1135 करोड़ रुपए पर आ गया। बीते बजट की कई घोषणाएं कागजों पर ही सिमटी रही। ना स्टार्टअप पार्क बना, ना कन्वेंशन सेंटर, ना ही बच्चों के लिए च्लिड्रिन पार्क. ना महिलाओं के लिए उद्यमिता केंद्र धरातल पर उतरा।
बोर्ड बैठक में यह सभी अधिकारी मौजूद रहे
बोर्ड बैठक में आईडीए प्रशासक व संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह, कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, टीएंडसीपीके ज्वाइंट डायेरक्टर शुभाशीष बैनर्जी, चीफ इंजीनयिर पीडब्ल्यूडी सीएस खरत, चीफ इंजीनयर एमपीईबी सीताराम बमनके, पीएचई से अजय श्रीवास्तव व आईडीए सीईओ व बोर्ड सचिव आरपी अहिरवार मौजू थे।
ये भी पढ़िये...
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज डिंडौरी में, विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल
इस तरह रहा बजट बजट का हाल- बजट 2023-24 अनुमान
कुल प्राप्तियां 6005 करोड़ रुपए, कुल व्यय 3081 करोड रुपए. नकद प्रवाह 2973 करोड़, अंतिम अवशेष 3432 करोड़ रुपए
बजट 2023-24 वास्तविक
कुल प्राप्तियां- 857 करोड़ रुपए. कुल व्यय 471 करोड़ रुपए, नकद प्रवाह 385 करोड़ रुपए, अंतिम अवषेष 893 करोड़ रुपए
बजट 2024-25 अनुमान
कुल प्राप्तियां- 1135 करोड़ रुपए, कुल व्यय 1093 करोड़ रुपए, नकद प्रवाह 42 करोड़ रुपए, अंतिम अवषेष 936 करोड़ रुपए