/sootr/media/media_files/EjZB3dfs5mHojBwBHPfh.jpg)
INDORE : इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) मंगलवार 9 जुलाई को एक बड़ा प्रोजेक्ट प्रस्ताव बोर्ड में लेकर आ रहा है। इसके तहत अरविंदो से सुपर कॉरिडोर होते हुए करीब 15 किमी 75 मीटर चौड़ा रोड बनाया जाएगा। इसे अहिल्या पथ नाम दिया जाएगा। इस पथ के दोनों ओर 500-500 मीटर जमीन लेकर यहां हाईटेक सिटी विकसित की जाएगी। इसमें लैंडयूज कमर्शियल और रेसीडेंसियल रखा जाएगा।
इस अहिल्यापथ को धार रोड पर एयरपोर्ट के पास से बनने वाले इकॉनामिक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा, इससे पूरा एक परिसर बन जाएगा। नया इंदौर बसेगा और एक हाईटेक सिटी विकसित हो सकेगी। यह प्रोजेक्ट बीते साल 2023 में IDA के तत्कालीन चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा के समय, नगरीय प्रशासन विभाग से चर्चा कर तैयार हुआ था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते रूक गया था। अब शासन की मंजूरी से प्रशासक व संभागायुक्त दीपक सिंह और IDA CEO आरपी अहिरवार द्वारा इसे बोर्ड में लाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
Terrorist Attack : कठुआ में सेना के वाहन पर हमला, 4 जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
8 हजार हेक्टेयर जमीन संभावित
नवी मुंबई, न्यू गांधी नगर की तर्ज पर यह प्रोजेक्ट आ रहा है। करीब आठ हजार हेक्टेयर जमीन इसके लिए आरक्षित हो सकती है। इसके लिए लैंडयूज मास्टर प्लान में फिक्स किया जाएगा। यहां पर मिक्स लैंड यूज करने की बात है, जिससे यहां पर मॉल, मल्टीप्लेक्स, टाउनशिप आदि भी रहेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक