/sootr/media/media_files/6gmH3WinfyrybOgyseZf.jpg)
संजय गुप्ता@ INDORE.
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत द्वारा मणिपुर मामले में केंद्र सरकार को आईना दिखाने के बाद फिर से यह मुद्दा उठने लगा है। मंगलवार ( 11 जून ) को एक कार्यक्रम के लिए इंदौर आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इंदौर में इस मुद्दे पर कहा कि मोहन भागवत जी से कहेंगे कि पीएम को भी वह यह ज्ञान दें, वह अभी तक गए नहीं है मणिपुर।
भागवत ने यह कहा था मणिपुर पर
भागवत ने 10 जून को नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि- “एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है। इससे पहले 10 साल शांत रहा। पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया, ऐसा लगा और अचानक जो कलह वहां पर उपजी या उपजाई गई, उसकी आग में अभी तक जल रहा है, त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस पर कौन ध्यान देगा? प्राथमिकता देकर उसका विचार करना यह कर्तव्य है।
नीतीश का मिजाज पूरा देश जानता है
वहीं नीतीश कुमार को लेकर दिग्विजिय सिंह ने कहा कि उनका मिजाज किस तरह का रहता है, यह तो पूरा देश जानता है। वहीं सरकार की हालत देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव क्या जल्द आ सकता है? इस सवाल पर सिंह ने कहा कि अभी तो एक दिन पहले सरकार ने शपथ ली है अभी तो बनी है, देखते हैं। वहीं मोदी जी के परिवार कैंपेन को हटाने पर उन्होंने कहा कि मोदी परिवार तो कब का बन चुका है, जितने भी भ्रष्ट है, वह परिवार का हिस्सा हो चुके हें। संघ परिवार का आदेश होगा, तभी ऐसा कर रहे हैं, मोदी परिवार यह कौन सा नया खेला खड़ा हो गया है। वहीं कैबिनेट में किसी मुस्लिम मंत्री के नहीं होने पर उन्होंने कहा कि यह तो उनका विवेक और अधिकार है।