/sootr/media/media_files/Pn3EszM2FLrlozcNuIRJ.jpg)
मध्यप्रदेश के सबसे पुराने और ग्वालियर के सबसे बड़े हॉस्पिटल कमलाराजा महिला और शिशु अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में मरीज और उनके परिजन इन दिनों चूहों से परेशान हैं। परिजनों के रखे सामान को चूहे कुतर रहे हैं।
हालत ये है कि यहां के वार्डो में चूहे झुंड के झुंड घूमते रहते है, जिसके चलते मरीज और नवजात बच्चों को उनसे बचाने के लिए रात रात भर जागकर कड़ी निगरानी करनी पड़ती है।
अस्पताल में चूहों का जमघट
ये चूहे उछल- कूद करते हुए मरीजों के बेड पर चढ़ जाते हैं। खाने के सामान पर हमला बोल देते हैं। चूहों ने मरीजों और अटेंडरों की नींद हराम कर दी है। परिजन रात-रातभर जागकर मरीज और बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। परिजन डरे रहते है कि चूहा अगर जच्चा या बच्चा को काट लेगा तो इंफेक्शन हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...NEET UG Results 2024 : शक के घेर में एनटीए, इन 6 कारणों से समझिए कैसे हुआ खेल
चूहों के कारण न तो खा पाते हैं, न सो पा रहे हैं
अस्पताल में चूहों की आमद सीवेज ड्रैनेज लाइन के जरिए होती है। चूहों ने वार्ड की खिड़कियों को काटकर जगह बना ली है। बाथरूम की नालियों से भी चूहे वार्ड में पहुंच रहे हैं।
अस्पताल के बाहर कई जगह चूहों के बिल है। वहीं 10 जून को मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी X पर कमला राजा अस्पताल के पोस्ट नेटल वार्ड 1 का वीडियो शेयर किया था। इसमें चूहों का झुंड उछल-कूद करता दिख रहा था। चूहे मरीजों का खाना भी खा रहे हैं। पोस्ट शेयर कर लिखा था- इनसे जच्चा-बच्चा को इन्फेक्शन का खतरा है।