/sootr/media/media_files/2025/05/17/3aAOOpTll4yZJ7VUB7w2.jpg)
इंदौर में स्कूल, स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी हाल ही में ईमेल से मिली थी। अब इंदौर की महिला डॉक्टर आशा बक्षी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें उनके अस्पताल में आए लैटर में मिली है।
आशा बक्षी ने यह बताया
मदरहुड अस्पताल की डॉ. आशा बक्षी ने पुलिस को बताया कि वह मैं डॉक्टर हूं और 16 मई को दोपहर डेढ़ बजे करीब मैं जब मरीज को देखकर अपने कैबिन में अंदर गई तो वहां मेरी टेबल पर एक बंद लिफाफा (कूरियर) रखा हुआ था। जब मैंने उसे खोलकर देखा तो इसमें एक धमकी वाला लैटर था। उसके पीछे फटा हुआ 20 रुपए का नोट लगा था, जिसके पीछे B की सील लगी हुई थी। जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले में विजयनगर पुलिस ने डॉक्टर आशा बक्षी की शिकायत पर बीएनएस धारा 351(3) के तहत केस पंजीबद्ध कर लिया है। फरियादी आशा बक्षी पति डॉक्टर अनिल बक्षी, उम्र 68 साल निवासी ई 30 साकेत नगर इंदौर की शिकायत पर अज्ञात पर केस हुआ है।
खबर यह भी...इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, थाने में अज्ञात पर केस
8 लाख मांगे, क्यूआर कोड भेजा
जानकारी के अनुसार धमकी भरे पत्र में आरोपी ने डॉक्टर से 8 लाख की मांग की है, नहीं तो परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही आरोपी ने इतनी हिमाकत की है कि क्यूआर कोड भी भेजा है, कहा गया कि इसके जरिए भुगतान कर दो। अब पुलिस इस क्यूआर कोड के जरिए आरोपी को तलाश रही है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
MP News | Indore News | इंदौर पुलिस