इंदौर के मदरहुड अस्पताल की डॉ. आशा बक्षी को जान से मारने की धमकी, QR Code भेजकर 8 लाख मांगे

इंदौर में मदरहुड अस्पताल की डॉक्टर आशा बक्षी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके अस्पताल में एक बंद लिफाफे के जरिए पहुंचाई गई, जिसमें एक खत था।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore-doctor-asha-bakshi-death-threat
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में स्कूल, स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी हाल ही में ईमेल से मिली थी। अब इंदौर की महिला डॉक्टर आशा बक्षी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें उनके अस्पताल में आए लैटर में मिली है।

आशा बक्षी ने यह बताया

मदरहुड अस्पताल की डॉ. आशा बक्षी ने पुलिस को बताया कि वह मैं डॉक्टर हूं और 16 मई को दोपहर डेढ़ बजे करीब मैं जब मरीज को देखकर अपने कैबिन में अंदर गई तो वहां मेरी टेबल पर एक बंद लिफाफा (कूरियर) रखा हुआ था। जब मैंने उसे खोलकर देखा तो इसमें एक धमकी वाला लैटर था। उसके पीछे फटा हुआ 20 रुपए का नोट लगा था, जिसके पीछे B की सील लगी हुई थी। जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई।

खबर यह भी...इंदौर के होलकर स्टेडियम को चार दिन में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, हो सकता है बड़ा धमाका

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में विजयनगर पुलिस ने डॉक्टर आशा बक्षी की शिकायत पर बीएनएस धारा 351(3) के तहत केस पंजीबद्ध कर लिया है। फरियादी आशा बक्षी पति डॉक्टर अनिल बक्षी, उम्र 68 साल निवासी ई 30 साकेत नगर इंदौर की शिकायत पर अज्ञात पर केस हुआ है।

खबर यह भी...इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, थाने में अज्ञात पर केस

8 लाख मांगे, क्यूआर कोड भेजा

जानकारी के अनुसार धमकी भरे पत्र में आरोपी ने डॉक्टर से 8 लाख की मांग की है, नहीं तो परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही आरोपी ने इतनी हिमाकत की है कि क्यूआर कोड भी भेजा है, कहा गया कि इसके जरिए भुगतान कर दो। अब पुलिस इस क्यूआर कोड के जरिए आरोपी को तलाश रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News | Indore News | इंदौर पुलिस

MP News Indore News इंदौर पुलिस मध्य प्रदेश क्यूआर कोड