INDORE. इंदौर में आठ दिसंबर को सी 21 मैदान एमआर 10 पर होने जा रहे पंजाबी कलाकार दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाटी टूर कायर्क्रम को लेकर टिकट की मारामारी मच गई है। इस मामले में वीवीआईपी से लेकर आम व्यक्ति तक टिकट की जुगाड़ में लगा हुआ है। इसे लेकर सिख समाज लगातार टिकटों की मांग कर रहा है और अब गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह से मिलकर इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई और ज्ञापन दिया।
/sootr/media/media_files/2024/12/05/7w9xrCZ6eDELaNfSZdDk.jpeg)
रमेश मेंदोला बोले- बांग्लादेशी PM का नोबेल प्राइज वापस ले नोबेल कमेटी
विधायक और समाज ने लगाए आरोप
विधायक रमेश मेंदोला ने आरोप लगाया कि यहां पर पांच हजार की टिकट 50 हजार में कालाबाजारी की जा रही है। वहीं शराब भी परोसी जाएगी, ऐसे में समस्या आएगी और साथ ही आयोजन जहां हो रहा है वहां ट्रैफिक भी बाधित होगा। उधर सिख समाज की ओर से साथ में गए हरप्रीत सिंह बक्शी ने कहा कि सिख समाज इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित है लेकिन हमे टिकट नहीं मिल रही है। टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। बाहर से लोग आकर इन्हें ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। हम चाहते है कि हमे उचित दाम पर पर्याप्त संख्या में टिकट मिले। इसके लिए कलेक्टर से मांग की है।
सिख समाज से यह भी साथ थे
सिख समाज से बक्शी के साथ ही सतपाल सिंह खालसा, रघुवीर सिंह खनूजा, मनप्रती सिंह होरा, रविंदर कालसी, राजू भाटिया, अमन सिंह गिल, दारा सिंह सलूजा, रविंद्र हौरा, रिक्की गांधी, डॉ. एएस उबेजा व अन्य सिखजन भी थे। वहीं कलेक्टर ने कहा कि आबकारी मंजूरी में जो भी शर्त होंगी उनका पालन होगा, ट्रैफिक में बाधा नहीं आने दी जाएगी, टिकट कालाबाजारी व अन्य बातें जो कहीं गई है उस पर भी किया किया जाएगा।
इंदौर में बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में सड़कों पर उतरे ढाई लाख लोग
लाउंज में टिकट 55 हजार का, बाकी स्टेडिंग
जानकारी के अनुसार सिटिंग में केवल वीवीआईपी लाउंज रहेगा, जहां पर दस टेबल लगने की बात कही जा रही है। इसका टिकट 55 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं गोल्ड व सिल्वर बॉक्स रहेंगे जिसमें केवल स्टेंडिग व्यवस्था रहेगी। इसमें भी अलग-अलग कैटेगरी है, जिसके हिसाब आगे-पीछे खड़े होने की व्यवस्था होगी। वहीं स्टेज के आगे फेनपिट भी होगा, जिसके टिकट की दर अलग है। न्यूनतम दर पांच हजार की है जो 30 हजार से अधिक कीमत तक की है। ऑनलाइन सभी टिकट बुक हो चुके हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें