इंदौर से निकलने वाले ग्लोबल हेराल्ड अखबार के मालिक विष्णु गोयल 16 करोड़ के जीएसटी चोरी में फंस गए हैं। उनके बेटे रवि गोयल को तो डीजीजीआई (डायरेक्टोरेट ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस) ने गिरफ्तार कर रिमांड में ले लिया है। इस मामले में दो सीए भी उलझ गए हैं। गोयल फर्जी कंपनियों के जरिए यह टैक्स चोरी का खेल कर रहा था।
पिता-पुत्र गोयल ने सीए गोयल और गुप्ता के साथ किया खेल
डीजीजीआई ने बताया कि जून 2023 में गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौर की मेसर्स श्रीनाथ एग्रो इंटरप्राइजेज द्वारा फर्जी व कूट-रचित दस्तावेज बनाकर टैक्स चोरी की जा रही है। 13 जून 2023 को छापा मारा तो वहां किराने की दुकान मिली। प्रोपराइटर राजेश गोयल को विभाग ने पकड़ा तो उन्होंने बताया कि पूरा काम रवि गोयल करता है। जीएसटी इनवॉइस रवि गोयल ने बनाई और इसमें सीए एसएन (सत्यनारायण) गोयल और सीए आयुष गुप्ता ने मदद की। विभाग की जांच में आया कि इसमें किसी तरह से माल की खरीदी-बिक्री नहीं हुई और सब फर्जी कागजों पर हुआ।
खबर यह भी...इंदौर कैबिनेट बैठक से पहले जीतू पटवारी का हमला, सीएम मोहन यादव से पूछे 5 तीखे सवाल
अपनी इन कंपनियों से ली 16 करोड़ की टैक्स छूट
विभाग द्वारा आगे की गई जांच में सामने आया कि श्रीनाथ एग्रो के फर्जी इनवॉइस के जरिए आगे एमएस अल्फाविजन ओवरसीज, एमएस अल्फाविजन फाइबर्स कंपनियों ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट ली जो 16 करोड़ रुपए की थी। इस तरह सरकार से फर्जी दस्तावेजों से 16 करोड़ की टैक्स चोरी हुई। यह दोनों कंपनियों में रवि गोयल और उनके पिता विष्णु गोयल के कर्ताधर्ता हैं। वहीं यह कंपनियां आपस में जुड़ी हैं, इससे साबित होता है कि यह एक ही आईपी एड्रेस से इनके जीएसटी रिटर्न भरे गए। इसमें रवि गोयल मुख्य आदतन अपराधी है और विष्णु गोयल, सीए एसएन गोयल, सीए अंशुल गुप्ता भी साथ हैं।
गोयल ने इसमें यह जवाब दिया है
उधर गोयल द्वारा अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में इन पर जवाब दिया गया कि यह पूरा केस झूठा है और श्रीनाथ कंपनी के राजेश गोयल के बयान पर है जो उन्होंने वापस भी ले लिया था। मुझ पर डीजीजीआई और विभाग द्वारा दबाव डाला गया, मारपीट हुई और मोबाइल भी छीना गया। हालांकि कोर्ट ने रवि गोयल की जमानत नामंजूर कर दी और डीजीजीआई को रिमांड दे दिया है।
खबर यह भी...इंदौर में आबकारी विभाग की सख्ती और प्राइज वार से शराब हुई सस्ती, दुकानदारों ने लगाए बोर्ड
गोयल रीजनल कॉन्क्लेव, समिट में भी मिला सीएम से
गोयल के प्रोफाइल पर डाली फोटो में यह कई बड़ी राजनीतिक हस्तियों से मिलता हुआ दिखाई देता है। यह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिला है। वहीं उज्जैन में हुई रीजनल कॉन्क्लेव में भी विष्णु गोयल और बेटे रवि गोयल ने सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ वन टू वन चर्चा कर निवेश की बात रखी। इसमें निवेश के नाम पर जमकर फोटो खिंचवाई और इसे अपने प्रोफाइल पर अपलोड किया।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
Indore News | MP News | global herald | इंदौर न्यूज