/sootr/media/media_files/2025/05/23/dt8HW3Z3GQSyikcr5N4i.jpg)
इंदौर में GST की असिस्टेंट कमिश्नर और उनके पटवारी पति अवैध वसूली, मारपीट जैसी धाराओं में फंस गए हैं। लसूडिया पुलिस ने इन पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एक बैंककर्मी की शिकायत पर यह केस हुआ है।
यह है असिस्टेंट कमिश्नर और पटवारी
बैंककर्मी गौरव तोषनीवाल ने यह शिकायत की है। रतलाम निवासी गौरव का इंदौर में पावनधाम कॉलोनी निपानिया में मकान है। सितंबर 2023 में GST की असिस्टेंट कमिश्नर एकता सोनी और उनके उज्जैन कलेक्टोरेट में पदस्थ पटवारी पति राहुल तिवारी ने 20 हजार प्रतिमाह के किराए पर 11 माह के लिए मकान किराए पर लिया था। गौरव का आरोप है कि अनुबंध खत्म होने के बाद भी आरोपियों ने किराया नहीं दिया। साथ ही मकान भी खाली करने से मना कर दिया।
खबर यह भी...इंदौर में 16 करोड़ की GST चोरी में सीए अंकुश गुप्ता के यहां जांच, सीए गोयल भी घेरे में, रवि गोयल को भेजा जेल
मकान खाली करने के एवज में मांगे 20 लाख रुपए
आरोप है कि दोनों ने मकान खाली करने के एवज में एकता और राहुल ने उनसे 20 लाख रुपए की मांग की। बुधवार को गौरव अपनी मां, पत्नी और ससुर के साथ एकता और राहुल से बात करने के लिए गया। इस पर दोनों ने उन पर कुत्ते छोड़े, और गालियां दी। राहुल ने धक्कामुक्की की। इसके बाद गौरव परिवार सहित थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एकता और राहुल पर बीएनएस की विविध धाराओं में केस दर्ज कर लिया। गौरव पहले भी एकता की विभाग में और राहुल की उज्जैन कलेक्टोरेट में शिकायत कर चुका है। सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि शिकायत की खबर लगने पर एकता और राहुल भी थाने गए और कहा कि उन्होंने 20 लाख अपने एडवांस के मांगे हैं लेकिन वह इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
MP News | Indore News | Ujjain News