इंदौर के हनुमान मंदिर में आरती पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी को गर्दन काटने की धमकी

इंदौर के धोबीघाट मैदान में हिंदू जागरण मंच द्वारा हनुमान मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर मंच के पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर गर्दन काटने की धमकी दी गई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-hanuman-temple-threat-neck-cut-hindu-jagran-manch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के धोबीघाट मैदान (जिसे कर्बला मैदान भी बोलते हैं) पर मंगलवार रात को हिंदू जागरण मंच और धोबीघाट मैदान रक्षा समिति द्वारा हनुमान मंदिर में महाआरती का कार्यक्रम रखा गया। इस आयोजन को लेकर हिंदू जागरण मंच द्वारा इसके आयोजन की जानकारी डाली गई। इस पर मंच के पदाधिकारी को गर्दन काटने की धमकी दी गई। इस पर अब आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

इस तरह दी गर्दन काटने की धमकी

हिंदू जागरण मंच के जिला रामेश्वरम के संयोजक सुमित हार्डिया ने इस आयोजन के लिए नारा दिया था कि हर हिंदू का नारा है और यह धोबीघाट हमारा है।

इस पर आरोपी सुफियान अंसारी ने इस नारे के नीचे सोशल मीडिया पर कमेंट किया कि - इसकी गर्दन कौन उड़ाएगा कमेंट बॉक्स में बताओ।

हार्डिया ने शिकायत में कहा कि इस तरह के मैसेज के जरिए हिंदू वर्ग को उकसाने और सामाजिक दंगे भड़काने का प्रयास किया गया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। सुफियान अंसारी व उनके साथियों पर केस दर्ज किया जाए।

खबर यह भी..इंदौर में साधारण बुजुर्ग ने दिखाया असाधारण समर्पण, संघ के सेवा कार्यों से भावुक होकर किया 11 हजार का दान

जूनी थाने में हुआ केस

इस मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारी रात को थाने पहुंचे। यहां पर आरोपी सुफियान व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 351(3) व 353(2) के तहत केस दर्ज किया गया। हार्डिया ने कहा कि यह मैदान हिंदू समाज का है। यहां सालों से समाज के लोग रहते आए हैं। उल्लेखनीय है कि इस मैदान पर नगर निगम को सितंबर 2024 में ही जिला कोर्ट से स्वामित्व प्राप्त हुआ है। कर्बला मेले के लिए कमेटी ने इसे निगम से तीन दिन के लिए किराए पर लिया था।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कर्बला मैदान जमीन विवाद | Mp latest news | Mp latest news hindi | Indore News | मध्य प्रदेश | युवक को गर्दन काटने की धमकी | नगर निगम इंदौर

नगर निगम इंदौर हिंदू समाज युवक को गर्दन काटने की धमकी हिंदू जागरण मंच मध्य प्रदेश Indore News Mp latest news hindi Mp latest news कर्बला मैदान जमीन विवाद