इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में रितेश इनाणी अध्यक्ष, मेहता चुने गए सचिव

इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साल 2024-25 के लिए बुधवार देर रात को रिजल्ट जारी किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर हुए कांटे के मुकाबले में रितेश इनाणी ने जीत हासिल की।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore hc indore

indore Photograph: ( hc)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साल 2024-25 के लिए बुधवार देर रात को रिजल्ट जारी किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर हुए कांटे के मुकाबले में रितेश इनाणी ने जीत हासिल की। वहीं सचिव पद के लिए लोकेश मेहता चुने गए। कुल 2 हजार 232 वकील मतदाताओं में से 1 हजार 641 अधिवक्ताओं ने वोट डाले थे। बुधवार सुबह 11 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई और फिर काउंटिंग शुरू हुई, जिसमें देर रात रिजल्ट आए। मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी थे।

पदों पर यह चुने गए

  • अध्यक्ष- रितेश इनाणी 
  • उपाध्यक्ष- मृदुल भटनागर
  • सचिव- लोकेश मेहता
  • सह सचिव- सागर मूले
  • कमेटी सदस्य- प्रतीक जैन, सौरभ जैन, उद्धव श्रीवास्तव, शुभम नरवरे और अनमोल कुशवाह 

इंदौर प्रशासन ने 30 करोड़ के अवैध प्लॉट बेचने वालों पर कराई FIR

यह 26 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे

  • अध्यक्ष पद के लिए- अमित उपाध्याय, अनिल ओझा, हितेंद्र वाय मेहता, रितेश इनाणी और सूरज शर्मा चुनावी मैदान थे।
  • उपाध्यक्ष के लिए-धर्मेंद्र साहू, मृदुल भटनागर, सपनेश जैन, सोनाली गुप्ता, विनोद द्विवेदी मैदान में थे।
  • सचिव के लिए- अखिल गोधा, अंकित पाराशर, लोकेश मेहता, नितिन सिंह भाटी रहे।
  • सह सचिव के लिए- बुंदेल सिंह जाटव, सागर मूल, सतानंद चौबे, सोनल शर्मा चुनावी मैदान थे।
  • कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए- अनमोल कुशवाह, प्रतीक जैन, रमेश अरोरा, रौनक बड़वाया, सौरभ जैन, शुभम नरवरे, उद्धव श्रीवास्तव और विजय गुलानी चुनावी मैदान में थे।

list

ED ने पूछताछ कर गोलू अग्निहोत्री को छोड़ा,लैपटॉप, नकदी समेत चांदी जब्त

चुनाव के लिए बने थे 35 बूथ 

हाई कोर्ट इंदौर के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी व अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता अजय मिश्रा ने मतदान के लिए 35 बूथ बनाए थे। वरिष्ठ अधिवक्ता, महिलाओं के लिए अलग बूथ थे। चुनाव के लिए खासा उत्साह था और अच्छी वोटिंग हुई।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News इंदौर समाचार एमपी इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ मध्य प्रदेश समाचार इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव रितेश इनाणी लोकेश मेहता