New Update
/sootr/media/media_files/2024/12/19/IpZtW57zLKV40D53k83N.jpg)
indore Photograph: ( hc)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
indore Photograph: ( hc)
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साल 2024-25 के लिए बुधवार देर रात को रिजल्ट जारी किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर हुए कांटे के मुकाबले में रितेश इनाणी ने जीत हासिल की। वहीं सचिव पद के लिए लोकेश मेहता चुने गए। कुल 2 हजार 232 वकील मतदाताओं में से 1 हजार 641 अधिवक्ताओं ने वोट डाले थे। बुधवार सुबह 11 से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई और फिर काउंटिंग शुरू हुई, जिसमें देर रात रिजल्ट आए। मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी थे।
- अध्यक्ष- रितेश इनाणी
- उपाध्यक्ष- मृदुल भटनागर
- सचिव- लोकेश मेहता
- सह सचिव- सागर मूले
- कमेटी सदस्य- प्रतीक जैन, सौरभ जैन, उद्धव श्रीवास्तव, शुभम नरवरे और अनमोल कुशवाह
इंदौर प्रशासन ने 30 करोड़ के अवैध प्लॉट बेचने वालों पर कराई FIR
ED ने पूछताछ कर गोलू अग्निहोत्री को छोड़ा,लैपटॉप, नकदी समेत चांदी जब्त
हाई कोर्ट इंदौर के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी व अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता अजय मिश्रा ने मतदान के लिए 35 बूथ बनाए थे। वरिष्ठ अधिवक्ता, महिलाओं के लिए अलग बूथ थे। चुनाव के लिए खासा उत्साह था और अच्छी वोटिंग हुई।