प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने कांग्रेस नेता विशाल गोलू अग्निहोत्री पर सोमवार (16 दिसंबर) से शुरू की छापामार कार्रवाई बुधवार दोपहर में खत्म कर दी। ढाई दिन तक चली पूछताछ के बाद गोलू को छोड़ दिया गया है, लेकिन वह ईडी केस से मुक्त नहीं हुए हैं। वैसे भी ईडी बहुत कम मामलों में गिरफ्तारी करती है।अहमदाबाद और उज्जैन, इंदौर, लुधियान में हाल में मारे गए छापे में भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई थी। यहां तक इंदौर नगर निगम घोटाले में भी ईडी ने कोई गिरफ्तारी नहीं ली है।
/sootr/media/media_files/2024/12/18/JuvOaJD8UPk2zNMVxaTC.jpeg)
गोलू अग्निहोत्री पर ED की कार्रवाई-सट्टेबाजी की कमाई की क्रिप्टोकरेंसी से मनी लाण्ड्रिंग
डेढ़ करोड़ की नकदी, 60 किलो चांदी
गोलू के साथ ही मामले में उनके सहयोगी विपुल अग्रवाल, तरूण श्रीवास्तव व अन्य के यहां भी टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस छापे के दौरान करीब डेढ़ करोड़ की नकदी और 60 किलो चांदी भी जब्त हुई है। वहीं तरूण के यहां पर हथियार भी मिले थे जिस पर लसूडिया पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। वहीं भारी मात्रा में दस्तावेज, बैंक खातों की जानकारी और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं।
गोलू के परिजन भी लपेटे में आ रहे
बताया जा रहा है कि मनी ट्रांजेक्शन गोलू के साथ ही परिजनों के साथ भी लिंक मिले हैं। ऐसे में गोलू के करीबी लोग औऱ परिजन भी ईडी के दायरे में आ चुके हैं। इसके साथ ही गोलू के यहां से मिले सबूतों के बाद आने वाले समय में और भी लोग गिरफ्त में आ सकते हैं। उधर अभी भी इस मामले में ईडी से औपचारिक जानकारी रिलीज होने का इंतजार है। माना जा रहा है कि अब कार्रवाई खत्म हुई है तो ऐसे में एक-दो दिन में यह जानकारी ईडी द्वारा रिलीज की सकती है।
कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां ईडी की कार्रवाई
ईडी आगे क्या कर सकता है
मनी लाण्ड्रिंग केस में मनी ट्रेल पाए जाने पर ईडी अवैध रूप से कमाई गई राशि के बराबर की संपत्तियों को सीज करता है। खाते व अन्य लेन-देन पर भी रोक हो जाती है। इसके बाद जरूरत होने पर ईडी गिरफ्तारी लेगी, नहीं तो केवल प्रॉपर्टी अटैचमेंट होगा और बाद में ईडी कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें