INDORE. इंदौर में शर्मनाक घटना हुई है, एक पति ने अपनी ही पत्नी के साथ संबंधों के वीडियो बना लिए और इस वीडियो को आधार पर ब्लैकमेल करते हुए कार की डिमांड कर दी। पत्नी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर दी।
उसने पुलिस को बताया कि मेरे पति मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कार की डिमांड कर रहे हैं। मामला पारिवारिक होने के कारण पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला
राऊ पुलिस ने बताया कि महिला की शादी किशन गंज इलाके में रहने वाले व्यक्ति से साल 2023 को हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थितियां ठीक नहीं थी। इसके चलते दोनों परिवारों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने का फैसला लिया।
शादी के एक माह बाद ही पति ने प्रताड़ित करने के साथ चरित्र पर शंका करना शुरू कर दिया। हमारे आंतरिक पलों के वीडियो भी बना लिए। महिला ने इसे बर्दाश्त किया तो पति ने मारपीट शुरू कर दी। सास-ससुर कहते थे घर से दहेज में कुछ नहीं दिया। शादी भी सस्ते में निपटा दी।
फिर की कार की मांग
एक दिन सभी ने कहा कि तेरे पिताजी ने दहेज में कुछ नहीं दिया इसलिए उनसे शगुन में कार मांग ले। पिता ने ससुराल वालों को समझाया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
इसीलिए सम्मेलन में शादी की थी। एक दिन पति ने मुझे अकेले कमरे में ले जाकर कहा कि तेरे वीडियो वायरल कर दूंगा, समाज में मुंह नहीं दिखा पाएगी। इसलिए पिताजी से बोल कर कार देने का बोल दे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/17qXfdjMMXCWDwi7DXRa.jpg)